एमसीबी : अब्दुल लतीफ खान पिता वशीर खान निवासी खोगापानी जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के दिव्यांग व्यक्ति को समाज कल्याण विभाग से मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिला। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत कि विधायिका श्रीमती रेणुका सिंह के खोंगापानी प्रवास के दौरान आवेदक ने अपना आवेदन विधायक के सामने प्रस्तुत किया था। जिस आवेदन को कलेक्टर ने जनदर्शन के दौरान संज्ञान में लेते हुए तथा मेडिकल बोर्ड के द्वारा दिव्यांग प्रमाण उपलब्धता के आधार में उप संचालक समाज कल्याण रमेश कुमार सिन्हा को आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये। निर्देश के परिपालन में उप संचालक समाज कल्याण ने अब्दुल लतीफ खान के द्वारा 26 सितंबर 2024 को मेडिकल बोर्ड का प्रमाण पत्र लेकर जिला समाज कल्याण कार्यालय मनेंद्रगढ़ में प्रस्तुत करने पर मोटराइज्ड ट्राई साइकिल प्रदाय कर दी गई है। दिव्यांग अब्दुल लतीफ खान को ट्राई साइकिल मिलने से उसके जीवन में गतिशीलता तथा आने जाने में सुविधा होगी। अब्दुल लतीफ खान और उसके परिवार ने मोटराइज्ड ट्राई साइकिल मिलने पर विधायिका श्रीमती रेणुका सिंह तथा जिला प्रशासन के सहयोग के लिए खुशी जाहिर करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।