Home कोरिया कोरिया : पुलिस अधिकारियों को दिया गया इमरजेंसी में जान बचाने का...

कोरिया : पुलिस अधिकारियों को दिया गया इमरजेंसी में जान बचाने का प्रशिक्षण……………..

21
0

कोरिया 25 सितम्बर 2024/ कलेक्टर एवं अध्यक्ष रेडक्रास सोसायटी के निर्देशानुसार तथा पुलिस अधीक्षक कोरिया के मार्गदर्शन में जिले के पुलिस अधिकारियों, आरक्षकों, पुलिस बल के जवानों को जिला रेडक्रास सोसायटी के द्वारा प्राथमिक सहायता का प्रशिक्षण चिकित्सक डॉ अंकित परिहार एवं डॉ मनीष कुर्रे के द्वारा दिया गया। प्रशिक्षण में यदि कोई व्यक्ति को अचानक हार्ट अटैक आ जाए कहीं कोई डूब जाए, अचानक गिर कर बेहोश हो जाये या बिजली गिरने पर अचेत हो जाने की दशा में सबसे पहले उसकी कैसे प्राथमिक उपचार दिया जा सकें। ऐसी जानकारी से अवगत कराया गया। डॉ अंकित परिहार ने बताया कि सबसे पहले वे गले के नीचे राइट लेफ्ट अपने हाथों की उंगलियों से चेक करें कि प्लस चल रही है की नही, उसके बाद घायल व्यक्ति के पास घुटनों के बल बैठकर दोनों हाथ से छाती के बीचों बीच दबाए, एक बार में 5 से 10 बार दबाए जिससे घायल व्यक्ति की जान बच सकती है। कार्यक्रम में 100 से अधिक पुलिस अधिकारी व जवानों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया। इस पूर्व रेडक्रास सोसायटी के द्वारा 400 अधिक लोगों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

 

फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण हेतु आवेदन आमंत्रित
कोरिया 25 सितम्बर 2024/
 अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से मिली जानकारी अनुसार जिले के विधानसभा क्षेत्र 01 भरतपुर-सोनहत के 78 मतदान केन्द्र एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर के 228 मतदान केन्द्र कुल 306 मतदान केन्द्रों की मतदाता सूची मुद्रण पी.डी.एफ निर्माण कार्य एवं फोटोयुक्त मतदाता सूची के मुद्रण, बीएलओ वर्किंग कॉपी मुद्रण का कार्य हेतु इच्छुक एवं योग्य फर्मों से निविदा आमंत्रित की जाती है। निविदा प्रारूप एवं निविदा की विस्तृत शर्ते, निविदा प्रपत्र कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से कार्यालयीन समय में प्राप्त किया जा सकता है। अथवा जिले की वेबसाईट www.korea.gov.in से भी डाउनलोड कर प्राप्त किया जा सकता है। पूर्णतया भरे हुए निविदा प्रपत्र कार्यालय कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कार्यालय में 16 अक्टूबर दोपहर 3 बजे तक सील बन्द निविदायें कक्ष क्रमांक 81 सामान्य निर्वाचन शाखा जमा कर सकते है। 16 अक्टूबर सायं 4 बजे उपस्थित निविदाकारों के समक्ष गठित समिति द्वारा निविदा खोली जायेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here