Home कोरिया कोरिया : पोषण माहः जिला अस्पताल में नुक्कड़ के माध्यम से दी...

कोरिया : पोषण माहः जिला अस्पताल में नुक्कड़ के माध्यम से दी गई पोषण आहार के सम्बंध में जानकारी……………..

25
0

कोरिया :  पोषण माह के तहत  कलेक्टर श्रीमती चन्दन त्रिपाठी के निर्देशानुसार आज जिला अस्पताल, बैकुंठपुर में नर्सिंग छात्राओं ने नुक्कड़ के माध्यम से पोषण के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी।

बता दें जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जनआंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष के भांति इस वर्ष भी ‘‘राष्ट्रीय पोषण माह‘‘ का अयोजन जिले में 1 से 30 सितम्बर 2024 तक किया जा रहा है जिसके तहत एनीमिया, वृद्धि निगरानी, पूरक आहार, पोषण भी पढ़ाई भी, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी, समग्र पोषण के थीम पर विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने पोषण माह के प्रभावी, सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में जनप्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्र, महिला स्व-सहायता समूहों, महिला मण्डली, नेहरू युवा केन्द्रों, नेशनल कैडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की सक्रिय भागीदारी के साथ किया जा रहा है।

इसी कड़ी में आज जिला अस्पताल में राजवाड़े इंस्टीट्यूट ऑफ नर्सिंग के छात्राओं ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से पोषण के बारे में शिशुवती, गर्भवती महिलाओं को महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

रूचि की अभिव्यक्ति
इच्छुक संस्था/फार्म से आवेदन आमंत्रित

कोरिया :  समाज कल्याण विभाग द्वारा नषा पीड़ितो हेतु 15 बिस्तरों का एकीकृत पुनर्वास केन्द्र के संचालन हेतु रूचि रखने वाले समाज कल्याण विभाग से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्थाएं जिसकी नामावाली में कार्यक्षेत्र सम्पूर्ण छत्तीसगढ़ उल्लेखित हो, उप संचालक समाज कल्याण कार्यालय कोरिया बैकुण्ठपुर के पते पर 15 दिवस के भीतर दोपहर 3ः00 बजे तक प्रस्ताव आमंत्रित की जाती है। इच्छुक संस्था/फार्म कोरिया की वेबसाईड www.korea.gov.in पर रूचि की अभिव्यक्ति पर आवेदन करने हेतु जानकारी देख सकते है या कार्यालय उप संचालक समाज कल्याण मेकं उपस्थित होकर आवदेन व शर्ते प्राप्त कर सकते है।

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण 25 एवं 26 सितम्बर को

कोरिया :  जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण से मिली जानकारी अनुसार जिला स्तरीय प्रशिक्षण हेतु 27 एवं 30 अगस्त 2024 तक विकासखण्ड स्तरीय  कुशल प्रशिक्षकों का प्रशिक्षण आयोजित किया गया था। कुशल प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण उपरांत समस्त स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जाना है। उन्होंने बताया कि विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के स्वयंसेवी शिक्षकों का प्रशिक्षण 25 सितम्बर एवं सोनहत के स्वयंसेवी शिक्षकों को प्रशिक्षण 26 सितम्बर को आयोजित किया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here