Home कोरिया कोरिया : प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का...

कोरिया : प्रधानमंत्री श्री मोदी के जीवन पर आधारित छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन, कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी और विद्यार्थियों ने किया अवलोकन………….

23
0

कोरिया :  देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर जिला कलेक्ट्रेट परिसर में ”विकसित भारत” प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की संकल्पना थीम पर आधारित एक छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस प्रदर्शनी का आयोजन जिला जनसंपर्क कार्यालय द्वारा जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया गया, जिसमें श्री मोदी के बाल्यकाल से लेकर प्रधानमंत्री बनने तक की यात्रा को दर्शाया गया है।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अन्य अधिकारियों और बड़ी संख्या में विद्यार्थियों के साथ प्रदर्शनी का अवलोकन किया। इस मौके पर कलेक्टर ने कहा कि ष्प्रदर्शनी में प्रधानमंत्री के जीवन की झलक को बहुत ही सुंदर तरीके से प्रस्तुत किया गया है। यह प्रदर्शनी न केवल प्रधानमंत्री के जीवन को करीब से जानने का अवसर देती है, बल्कि उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण से प्रेरणा लेने का एक माध्यम भी है।ष्

प्रदर्शनी में विद्यार्थियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन की महत्वपूर्ण घटनाओं और देश के सर्वांगीण विकास के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त की। जिला जनसंपर्क के अधिकारियों ने विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री के जीवन और उनके योगदान पर विस्तृत जानकारी भी दी। विद्यार्थियों ने कहा कि इस प्रदर्शनी से उन्हें अपने जीवन में भी कर्तव्यनिष्ठा और अडिगता से आगे बढ़ने की प्रेरणा मिली है।

प्रदर्शनी में केंद्र सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास योजनाओं की जानकारी भी छाया चित्रों के माध्यम से प्रस्तुत की गई, जिससे आमजन इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित हो सके। यह प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम 5.30 बजे तक कलेक्ट्रेट परिसर में चलेगी।

पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय
कक्षा 6वी में प्रवेश हेतु 23 सितम्बर तक आवेदन आमंत्रित

कोरिया :
 पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय बैकुण्ठपुर के प्राचार्य ने बताया कि कक्षा 6वी में सत्र 2025-26 में प्रवेश के लिए निःशुल्क ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 16 सितम्बर से बढ़ाकर 23 सितम्बर 2024 तक कर दी गई है।

जिला कोरिया एवं जिला मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के मान्यता प्राप्त विद्यालय में अध्ययनरत कक्षा 5वीं के विद्यार्थी किसी भी कंप्यूटर सेंटर अथवा कामन सर्विस सेंटर व लोकसेवा केंद्र के माध्यम से आवेदन कर सकते है। उन्होने बताया कि विद्यार्थी वेबसाइट व लिंक www.navodaya.gov.in और https://cbseitms.rcil.gov.in/nvsij  पर आवेदन कर सकते है। उक्त प्रवेश परीक्षा 18 जनवरी 2025 को होगी। अधिक जानकारी के लिए पीएम श्री जवाहर नवोदय विद्यालय केनापारा बैकुण्ठपुर में सम्पर्क कर सकते है।

21 सितंबर को होगा राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन
आपसी सहमति, समझौता से होगी समाधान

कोरिया :  तीसरे राष्ट्रीय लोक अदालत  शनिवार 21 सितम्बर को आयोजित है। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा ने जानकारी ने दी है कि माननीय प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद रिजवान खान ने न्यायाधीशगण, बैंक अधिकारियों एवं जिला अधिवक्ता संघ के साथ विगत दिनों आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के सम्बंध में एक अहम बैठक लेकर विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिए थे।

बता दें नेशनल लोक अदालत में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मोहम्मद रिजवान खान ने बैंक, नगर पालिका, दूरभाष के अधिकारियों, बीमा कम्पनी के अधिवक्ता एवं अधिवक्ता संघ के पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं  को अधिक से अधिक प्रकरण चिन्हांकित कर लोक अदालत के पूर्व, प्रकरण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण में प्रस्तुत करने का निर्देश दिए थे। लोक अदालत में उन्होंने अधिवक्तागण से राजीनामा योग्य आपराधिक प्रकरण, सिविल प्रकरण, पारिवारिक मामले एवं क्लेम प्रकरण को लोक अदालत के माध्यम से आपसी सहमति, समझौता के माध्यम से समाधान व निराकृत किए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here