Home कोरिया कोरिया/बैकुण्ठपुर : जिला पंजीयक अधिकारी का चोरों से सांठ-गांठ ?……………….

कोरिया/बैकुण्ठपुर : जिला पंजीयक अधिकारी का चोरों से सांठ-गांठ ?……………….

189
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय में जिला पंजीयक अधिकारी को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाऐं चल रही है। बताया जा रहा है कि, दिनांक 09/09/2024 में जिला पंजीयक कार्यालय में चोर चोरी के इरादे से घुसने की कोशिश किया था। सीसीटीवी में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि, दिनांक 09/09/2024 की रात में अज्ञात व्यक्ति के द्वारा जिला पंजीयक कार्यालय एवं उप पंजीयक कार्यालय जो पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पीछे है उसमें घुसने का प्रयास किया था, उस व्यक्ति के द्वारा पहले विद्युत के मेन पावर को काट दिया गया और सामने लगे कैमरे को निकाल लिया, जिसके बाद कार्यालय में प्रवेश करने की नियत से खिड़की के रोशनदान को उखाड़ाकर खिड़की का गीरील न टूटने के कारण अंदर प्रवेश नहीं कर पाया, उसके बाद पीछे लगे कैमरे को पाइप लाइन पर चढ़कर व शीट पर चढ़कर कैमरे को निकाल लिया था। दूसरे दिन सुबह कार्यालय खूलने पर देखा गया कि उक्त घटना घटी है जिसकी सूचना थाने में लिखित रूप से दी गई और विद्युत कनेक्शन जोड़ने के बाद डीबीआर चेक किया गया, जिसमें केमरे में कैद चोर की पहचान की गई। जिसमें बताया जा रहा है कि, विजेन्द्र साहू अधिवक्ता का पुत्र विपिन साहू दस्तावेज लेखक के रूप में पहचान की गई है। उसके उपरांत लिखित शिकायत जिला पंजीयक के द्वारा पुलिस अधीक्षक को एवं वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई, लेकिन दुर्भाग्यवश आरोपी खुले आम घूम रहा है।

जानकार सूत्र बताते है कि, जिला पंजीयक अधिकारी से चोरी के संबंध में जानकारी मांगी जाती है तो चोरी के संबंध में जानकारी नहीं दी जा रही है और उनके द्वारा पुलिस अधीक्षक व थाने में शिकायत की गई है इसके बावजूद भी कार्यवाही न करना संदेह के दायरे मंे आता है। क्योंकि चोर का जिला पंजीयक अधिकारी से सीधा कनेक्शन है। क्या प्रशासन ऐसे आरोपी के ऊपर कार्यवाही करने में असमर्थ है ?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here