Home कोरिया कोरिया : जल जीवन मिशन बैठक सम्पन्न, लंबित देयको के भुगतान...

कोरिया : जल जीवन मिशन बैठक सम्पन्न, लंबित देयको के भुगतान की दी गई स्वीकृति………………

28
0

कोरिया :  कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जल एवं स्वच्छता मिशन की बैठक ली। उन्होंने एजेण्डावार समीक्षा करते हुए विभिन्न लंबित देयको के भुगतान करने की स्वीकृति प्रदान की गई।

बैठक में स्वीकृत समूह जलप्रदाय योजनाओं की निविदाओं में ठेकेदार द्वारा प्रस्तुत किये गये ज्वाइंट वेंचर अनुबंध के तहत जीवी पार्टनर के कूटरचित अनुभव प्रमाण-पत्र प्रस्तुत किये जाने पर संबंधित ठेकेदार को कारण बताओं नोटिस जारी करने एवं आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत चल रहे कार्याे के तहत ठेकेदारों के देयको के कवरेज मद से भुगतान, सिंगल विलेज योजना एवं समूह जलप्रदाय योजना तथा जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत स्थापित किये गये सोलर पंपों का क्रेडा विभाग को प्रदाय राशि का कवरेज मद में ऑनलाईन डिमाण्ड करने की स्वीकृति प्रदान की गई। इसी प्रकार जल जीवन मिशन के अंतर्गत सपोर्ट मद में जिले में कार्यरत विभिन्न आई, एस.ए. एजेंसियों, टी.पी.आई. एजेंसियों द्वारा किये गये कार्याे का भुगतान, समूह जलप्रदाय योजनाओं के अंतर्गत किये गये कार्य के विरूद्ध भुगतान, मेसर्स कॉल भी सर्विस रायपुर के द्वारा उपलब्ध कराये गये मानव संसाधनों के माह जून एवं जुलाई 2024 के देयकों का भुगतान हेतु ऑनलाईन डिमाण्ड का अनुमोदन किया गया।

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, वनमण्डलाधिकारी श्रीमती प्रभाकर खलखो सहित सदस्यगण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here