कोरिया : राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार जिला चिकित्सालय, बैकुंठपुर में आज नर्सिंग छात्राओं द्वारा लेबर वार्ड और पोषण पुनर्वास केंद्र में माताओं को स्तनपान और पोषण से संबंधित जानकारी दी गई। इस हेल्थ एजुकेशन कार्यक्रम में माताओं को बताया गया कि शिशुओं के लिए शुरुआती 6 महीने तक केवल स्तनपान कराना बेहद जरूरी है।
शिशुवती माताओं को यह भी सलाह दी गई कि वे अपने आहार में प्रोटीन की मात्रा बढ़ाएं और हरे पत्तेदार सब्जियों, गहरे हरे और पीले रंग की सब्जियों के साथ कार्बाेहाइड्रेट युक्त भोजन का सेवन करें। इसके साथ ही उन्हें दिन में कम से कम दो बार मौसमी फलों का सेवन करने की सलाह दी गई। वहीं नर्सिंग छात्राओं ने चार्ट, पोस्टर और नाटक के माध्यम से शिशुवती माताओं को जागरूक किया और स्तनपान के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम का उद्देश्य माताओं और बच्चों के पोषण स्तर को सुधारने के लिए जागरूकता फैलाना और सही पोषण के महत्व को समझाना था।
इस अवसर पर सिविल सर्जन डॉ. आयुष जायसवाल, अस्पताल सलाहकार और पोषण पुनर्वास केंद्र की पूरी टीम उपस्थित थी।