कोरिया : कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित पेंशन योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी, स्वच्छ भारत मिशन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत संचालित योजनाओं एवं कार्यो की गहन समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने अटल मॉनिटरिंग पोर्टल के अंतर्गत सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत संचालित पेंशन योजना से पात्र हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पेंशन प्रकरण से संबंधित सभी हिग्राहियों का बैंक खाते से आधार सीडिंग होना चाहिए। जिन ग्राम पंचायतों में आधार सीडिंग के प्रकरण अधिक लंबित है, वहां शिविर आयोजित कर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत चल रहे निर्माण कार्यो की प्रगति की जानकारी विकासखण्डवार ली। उन्होंने प्रगतिरत कार्यों को टारगेट करते हुए निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी अंतर्गत पंजीकृत परिवारों एवं श्रमिकों तथा वर्तमान में कार्यरत श्रमिकों की जानकारी लेते हुए हितग्राही मूलक योजना से वन अधिकार पट्टा धारक हितग्राहियों को अधिक-से-अधिक लाभान्वित करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने अमृत सरोवर निर्माण की जानकारी ली उन्होंने मत्स्य पालन विभाग के अधिकारी से मनरेगा की सूची लेकर अमृत सरोवर में मत्स्य पालन हेतु समूह के महिलाओं को तैयार करने को कहा।
कलेक्टर ने स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत ठोस अपशिष्ट प्रबंधन केन्द्र निर्माण, सामुदायिक एवं व्यक्तिगत शौचालय तथा प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट यूनिट निर्माण के कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्व सहायता समूह के महिलाओं का लोन का प्रकरण अधिक-से-अधिक तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने आमजनो को प्रधानमंत्री सुरक्षा, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति एवं अटल पेंशन योजना से लाभ पहुचाने हेतु ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर अधिक-से-अधिक प्रकरण तैयार करने के निर्देश दिए।
श्रीमती त्रिपाठी ने बैठक में जन चौपाल, पीजी पोर्टल एवं जन शिकायत पोर्टल में लंबित प्रकरणों की समीक्षा की तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रकरणों का समय-सीमा पर निराकरण करने तथा उच्च न्यायालय के प्रकरणों में समय पर जवाबदावा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए।
समय-सीमा की बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, श्रीमती अंकिता सोम सहित संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।