कोरिया : जिला कोषालय कोरिया द्वारा पेंशन एवं भविष्य निधि, संचालनालय रायपुर के निर्देशानुसार 4 सितम्बर 2024 को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यशाला में जिले के सभी विभागों के आहरण एवं संवितरण अधिकारियों और शाखा लिपिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा।
जिला कोषालय के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य पुरानी पेंशन योजना के अंतर्गत विकल्प चयन करने वाले कर्मचारियों के मामलों, मृत्यु और अशक्तता के प्रकरणों में पेंशन तैयार करने और इडब्लूआर समायोजन की प्रक्रिया को समझाना है। इसके अलावा, एन.पी.एस. राशि का समायोजन, पेंशन प्रकरणों के त्वरित निराकरण, सामान्य भविष्य निधि के अंतिम भुगतान के प्रकरणों के त्वरित निराकरण, ई-बिल देयक तैयार करने और जी.एस.टी. नंबर इंद्राज करने के बारे में भी महत्वपूर्ण जानकारी दी जाएगी।
कार्यशाला का आयोजन जिला पंचायत, बैकुंठपुर के ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से किया जाएगा। इस अवसर पर अधिकारियों व शाखा लिपिक को पेंशन और वित्तीय प्रबंधन से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को समझने का मौका मिलेगा, जिससे उन्हें अपने कार्यों में अधिक दक्षता प्राप्त होगी।