Home कोरिया कोरिया : उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जनमानस को जागरूकता...

कोरिया : उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जनमानस को जागरूकता करने 01 से 08 सितम्बर तक साक्षरता सप्ताह का आयोजन………………

18
0

कोरिया :  कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार राष्ट्रीय षिक्षा नीति 2020 द्वारा अनुषंसित समाज में सभी के लिए षिक्षा पर केन्द्र प्रायोजित योजना उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम लागु किया जा रहा है। इस योजना के पांच घटक बुनियादी साक्षरता और संख्यात्मकता, महत्वपूर्ण जीवन कौषल, बुनियादी षिक्षा, व्यवसायिक कौषल, सतत षिक्षा है।

उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के प्रति जनमानस का ध्यान करने व सभी वर्गो के बीच जागरूकता पैदा करने के लिए 01 से 08 सितम्बर 2024 तक देषव्यापी साक्षरता सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन जिला, विकासखण्ड, नगरीय क्षेत्रों तथा ग्राम पंचायतो के साथ-साथ शासकीय, अनुदान प्राप्त एवं निजी शैक्षणिक संस्थाओं में किया जाएगा।

साक्षरता सप्ताह के अंतर्गत 01 सितम्बर को उल्लास पर सेमीनार/सम्मेलन, 02 सितम्बर को उल्लास पर केन्द्रित प्रतियोगिता, 03 सितम्बर को उल्लास पंचायती राज संस्थाए एवं नगरीय निकाय स्तरीय सम्मेलन, 04 सितम्बर को उल्लास महिला साक्षरता पर केन्द्रिय कार्यक्रम, 05 सितम्बर को उल्लास नव भारत साक्षरता पर केन्द्रिय थीम पर भाषण व निबंध प्रतियोगिता, 06 सितम्बर को उल्लास पर केन्द्रिय नवाचारी गतिविधि का प्रदर्षन, 07 सितम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं में उल्लास साक्षरता रैली एवं 08 सितम्बर को अंतराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में कलेक्टर एवं अध्यक्ष कार्यकारिणी जिला साक्षरता मिषन प्रधिकरण के संयोजन में जनप्रतिनिधियों एवं सभी वर्गो की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रमो का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here