कोरिया : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जनता के नाम सन्देश में कहा था कि किसी तरह की बीमारी हो जाने पर सबसे ज्यादा चिंता आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को उठानी पड़ती है। इसे को देखते हुए प्रदेश में आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ ही शहीद वीर नारायण सिंह स्वास्थ्य योजना लागू करने का निर्णय लिया गया है। इन दोनों योजनाओं से प्रदेश के 77 लाख 20 हजार परिवारों को पांच लाख रुपए तक निःशुल्क स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्री श्याम बिहारी जायसवाल ने भी प्रदेश में तेजी के साथ आयुष्मान कार्ड बनाने पर जोर दिया है।
इसी कड़ी में जिला प्रशासन कोरिया द्वारा डोर टू डोर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी के निर्देशानुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रशांत सिंह व अन्य डॉक्टरों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में घर-घर पहुंचकर आयुष्मान कार्ड बनाने का अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक विगत तीन दिवस के भीतर डोर टू डोर अभियान के तहत बैकुंठपुर विकासखण्ड में 1171, सोनहत विकासखण्ड 388 तथा पोड़ी बचरा तहसील में 354 आयुष्मान कार्ड बनाया गया है।
बता दें प्रत्येक व्यक्ति का राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के माध्यम आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना अंतर्गत पंजीकृत चिकित्सालयों में योजना के निर्धारित चिकित्सा पैकेजों के माध्यम से अन्त्योदय एवं प्राथमिकता के राशन कार्डधारी परिवारों को अस्पताल में भर्ती होने पर प्रतिवर्ष प्रति परिवार 5 लाख रुपये तक के निःशुल्क इलाज की सुविधा दी जाती है।उपरोक्त श्रेणियों के अतिरिक्त शेष राशन कार्डधारी परिवारों को पंजीकृत चिकित्सालयों में भर्ती होने पर प्रतिवर्ष, प्रति परिवार 50 हजार रुपये तक के निःशुल्क उपचार प्रदान की जाती है।
कलेक्टर श्रीमती त्रिपाठी ने कहा है कि शासन के मंशानुरूप आयुष्मान कार्ड बनाने के कार्य मे तेजी लाई गई है ताकि पैसे के आभाव में किसी भी व्यक्ति का उपचार से वंचित न होना पड़े।