Home कोरिया कोरिया : कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ के...

कोरिया : कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों के साथ ‘राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस’ के अवसर पर बच्चों को खिलाई गई कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजॉल………………

20
0

कोरिया :  राष्ट्रीय कृमि दिवस के अवसर पर आज जले के सभी स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 01 से 19 वर्ष तक के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई गई। शासकीय रामानुज उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बैकुण्ठपुर में आयोजित कार्यक्रम में कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी, जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर की अध्यक्ष श्रीमती सौभाग्यवती कुसरो एवं जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आषुतोष चतुर्वेदी, ने स्कूली के बच्चों को एल्बेंडाजॉल की गोली खिलाई।

कलेक्टर श्रीमती चंदन त्रिपाठी ने कार्यक्रम में छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि शासकीय रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालय बहुत पुराना स्कूल है। आप लोग अच्छी पढ़ाई कर आगे बढे़ और स्वस्थ्य रहें। उन्होंने कहा कि एल्बेंडाजोल की दवा सुरक्षित है। स्कूली बच्चों के दवा सेवन से उनके बौद्धिक क्षमता में वृद्धि होगी। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की टीम को आपसी समन्वय से जनजागरूकता बढाते हुए लक्ष्य पूरा करने कहा तथा ज्यादा से ज्यादा बच्चों को कृमिनाशक दवा एल्बेंडाजोल का सेवन करने अपील की।

अध्यक्ष श्रीमती कुसरो नेे कहा कि कृमिनाशक दवा के सेवन से बच्चों का बौद्धिक विकास, स्वास्थ्य एवं पोषण का स्तर तथा रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। मिट्टी, पानी और वातावरण के कारण बच्चे और बड़े दोनों में कृमि हो सकता है। उन्होने छात्रों से अपने घर के आस-पास साफ-सफाई रखने को कहा।

जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल खाने एवं स्वच्छता संबंधी जानकारी दी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि 01 से 19 वर्ष तक के सभी किशोर-किशोरियों को एल्बेंडाजोल की गोली खिलाई जाएगी। यदि कोई बच्चे छुट जाते है तो उन्हे मॉकअप दिवस 04 सितम्बर को एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया जाएगा। इस अवसर पर निर्वाचित जनप्रतिनिधियों गणमान्य नागरिक एवं अधिकारियों द्वारा स्कूली बच्चों को एल्बेंडाजोल की गोली का सेवन कराया गया।
कार्यक्रम में गणमान्य नागरिक श्री कृष्ण बिहारी जयसवाल, सिविल सर्जन डॉ. आयुष जयसवाल, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूल के शिक्षकगण बच्चे उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here