कोरिया 16 अगस्त 2024/कार्यालय जिला पंचायत कोरिया में आजादी के पर्व पर उपाध्यक्ष श्री वेदांती तिवारी ने तिरंगा फहराया। विदित हो कि जिला पंचायत कोरिया की अध्यक्ष श्रीमती रेणुका सिंह, भारत की राजधानी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय समारोह में आमंत्रित अतिथि बतौर शामिल होने के लिए गई हुई हैं। जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री वेदांती ने जिला पंचायत के अधिकारियों और कर्मचारियों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन निष्ठा पूर्वक करते रहें। जब हम सब मिलकर अपना काम ईमानदारी से पूरा करेंगे तभी देश मजबूत होकर आगे बढ़ेगा। आजादी के 78वें समारोह पर अपनी शुभकामनाएं देते हुए जिला पंचायत कोरिया के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने कहा कि आजादी सही अर्थों में तभी संभव है जब हम स्वयं के साथ अन्य लोगों की भी आजादी को बरकरार रखने के लिए सजग रहें। देश की विविधता को सँजोकर रखने के लिए आवाहन करते हुए उन्होंने आपसी सद्भाव और परस्पर सहयोग करने के लिए ततपर रहने का सन्देश दिया। इस अवसर पर जिला पंचायत कोरिया की सदस्य श्रीमती वन्दना राजवाड़े ने भी अपनी शुभकामनाएं और बधाई देते हुए कहा कि हमे अपने पूर्वजों के बलिदान को सदैव याद रखना चाहिए। जिला पंचायत कार्यालय में आयोजित इस स्वतन्त्रता दिवस समारोह में उप संचालक पंचायत श्रीमती ऋतु साहू, लेखाधिकारी श्री धनराज सिंह सहित सभी अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। सभी ने पूरे उल्लास के साथ आजादी के पर्व में हिस्सेदारी की।