कोरिया : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन 10 जुलाई से प्रारंभ की गई थी। माह में दो बार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर करने अभियान चलाया जा रहा है। शिविर में विभिन्न समस्याओं, मांगो के आवेदन प्राप्त कर निराकरण की कार्यवाही तत्काल की जाती है। साथ ही आवेदकों को उनके मोबाइल नम्बर पर आवेदन की अद्यतन जानकारी दी जाती है।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी ने जानकारी दी है कि जिले में अतिवृष्टि की वजह से जनपद पंचायत बैकुंठपुर के ग्राम पंचायत नगर में 08 अगस्त को होने वाले जनसमस्या निवारण शिविर को स्थगित कर आगामी 22 अगस्त को आयोजित की गई है।