कोरिया 31 जुलाई 2024/ आज जिले के बैकुंठपुर सहित सोनहत, पटना आदि जगहों पर रुक- रुक कर बारिश व बूंदाबांदी हो रही। खेती के लिए बारिश होना बहुत जरुरी है। वैसे खेती- किसानी व रोपाई के कार्यों में तेजी आई है।
भू-अभिलेख शाखा से मिली जानकारी के मुताबिक कोरिया जिले में इस वर्ष चालू मानसून वर्ष 1 जून 2024 से अब तक औसत वर्षा 353 मिमी दर्ज की गई है। जिले के सभी चारों तहसीलों में पिछले 24 घंटों में औसत वर्षा 25.2 मिमी दर्ज की गई है।
जानकारी अनुसार पिछले 24 घण्टों में सर्वाधिक वर्षा पटना तहसील में 13.1 मिमी दर्ज की गई, वहीं बैकुंठपुर तहसील में 4.2 मिमी, सोनहत 2.5 में मिमी एवं पोड़ी बचरा तहसील में 5.4 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
बता दें राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 564.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 31 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1361.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 225.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है। सरगुजा सम्भाग की बात करें तो सूरजपुर जिले में 347 मिमी, बलरामपुर में 515.2 मिमी, जशपुर में 385 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 374.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।