Home कोरिया कोरिया : कलेक्टर ने कहा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के हर सम्भव...

कोरिया : कलेक्टर ने कहा सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के हर सम्भव कदम उठाएं, सुरक्षित कांवर यात्रा के लिए अधिकारी सड़कों का विशेष ध्यान रखें-एसपी श्री परिहार………………

35
0

कोरिया :  कलेक्टरेट सभाकक्ष में बुधवार शाम को जिला स्तरीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह की अध्यक्षता में आयोजित की गई। इसमें उन्होंने जिले में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और नागरिकों को यातायात नियमों का पालन करने और जागरूक करने के लिए किए जा रहे कार्यों और गतिविधियों की समीक्षा की।

बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह एवं पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार ने हॉट स्पॉट के रूप में चिह्नित किए गए ऐसे स्थलों पर जहां सड़क दुर्घटनाओं में अधिक मृत्यु या गंभीर रूप से घायल होने अथवा संभावित दुर्घटनाओं को रोकने के लिए सभी आवश्यक उपाय करने के लिए पुलिस विभाग, लोक निर्माण विभाग, और राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को निर्देश दिए।

कलेक्टर श्री लंगेह ने खरवत चैक, चैदाहा पेट्रोल पंप, जमगहना बायपास आदि स्थानों पर हाईमास्ट लाइट लगाने, दुर्घटनाओं को रोकने के लिए डिवाइडर, स्पीड ब्रेकर, रिफ्लेक्टर या संकेत चिन्ह लगाने सहित जरूरी कार्यवाही के निर्देश दिए। साथ ही नगर पालिका, जनपद पंचायत और पशुपालन विभाग को चैक-चैराहों, राष्ट्रीय राजमार्गों, और राज्यमार्गों से मवेशियों को हटाने के निरंतर अभियान चलाने के निर्देश दिए। बैकुंठपुर और शिवपुर-चरचा नगरपालिका अधिकारियों को सड़क किनारे अतिक्रमण, दुकान, ठेला आदि को तत्काल हटाने के निर्देश दिए। आबकारी विभाग के अधिकारी को अवैध शराब बिक्री को रोकने के लिए सड़क किनारे होटल, रेस्टोरेंट, और ढाबा की नियमित जांच करने के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक श्री परिहार ने यात्री और स्कूल बसों की जांच करने, ओवरलोडिंग वाहनों के खिलाफ कार्यवाही करने, और बसों में कैमरा और महिला कर्मचारी रखने के निर्देश दिए। उन्होंने आरटीओ को निर्देश देते हुए कहा कि बस, ऑटो आदि की जांच जिम्मेदारी से करें। उन्होंने स्कूल, कॉलेजों और सार्वजनिक स्थलों पर यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता गतिविधियां आयोजित करने की भी बात कही। श्री परिहार ने सावन माह में निकाले जाने वाले कांवर यात्रा के दौरान पुलिस अधिकारियों को विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए ताकि किसी भी प्रकार से जानमाल का नुकसान न हो।

कलेक्टर और एसपी ने आम वाहन चालकों से अपील करते हुए कहा कि वाहन चलाते समय सीट बेल्ट या हेलमेट जरूर धारण करें। इसके बाद भी नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरुद्ध मोटरयान अधिनियम के तहत सख्ती से कार्यवाही की जाएगी।

बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मोनिका ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री अरुण कुमार मरकाम, जिला परिवहन अधिकारी श्री अनिल भगत, आर्थो वेलफेयर फाउंडेशन के संचालक श्री शकील अहमद, श्री तरुण प्रताप सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी श्री जितेंद्र गुप्ता, और पशुपालन विभाग की डॉ. विभा सिंह सहित अन्य समिति सदस्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here