Home कोरिया कोरिया : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 205 आवेदन प्राप्त, विभिन्न...

कोरिया : जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 205 आवेदन प्राप्त, विभिन्न योजनाओं के तहत हितग्राहियों को किया गया सामग्री का वितरण, महिला बाल विकास विभाग द्वारा गर्भवती माताओं का गोद भराई व नन्हे- मुन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया…………….

29
0

कोरिया :  राज्य शासन के मंशानुरूप आम नागरिकों की समस्याओं और मांगों का निराकरण हेतु विकासखण्ड सोनहत के ग्राम पंचायत भैंसवार में जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन किया गया। जिलास्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में 205 आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी आवेदनों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए शीघ्र निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।

इस अवसर पर कलेक्टर श्री लंगेह ने कहा कि जो भी समस्या, शिकायत व मांग हो, उस सम्बन्ध में आवेदन देकर जानकारी दें। उन्होंने कहा कि जो भी समस्या है उसकी जांच की जाएगी व शीघ्र समाधान की जाएगी। उन्होंने जिन आवेदनों का निराकरण नहीं हो पाया है उन्हें समय-सीमा निश्चित कर समाधान करने तथा निराकरण की सूचना संबंधित आवेदकों देने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये।

जिला पंचायत के सीईओ डॉ चतुर्वेदी ने कहा कि जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य यही है कि शासन-प्रशासन के सभी विभागों को एक जगह उपस्थित होकर आम लोगों की समस्या, जरूरत, मांग को यथा समय समाधान करना है ताकि जरूरतमन्द व पात्र हितग्राहियों व जनहित के मुद्दे का निराकरण किया जा सकें।

शिविर स्थल पर कृषि विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के तहत सात हितग्राहियों को विद्युत पम्प, समाज कल्याण विभाग द्वारा 3 हितग्राहियों को श्रवण यंत्र, 5 को छड़ी, 2 को व्हीचेयर व एक को बैसाखी, श्रम विभाग द्वारा असंगठित कर्मकार महतारी जतन योजना के तहत 4 हितग्राहियों को 20-20 हजार का चेक, मुख्यमत्री नोनी शक्तिकरण योजना के तहत 2 हितग्राहियों को 20-20 हजार का चेक, राजस्व विभाग द्वारा 10 हितग्राहियों को वनाधिकार पत्रक, उद्यान विभाग द्वारा 9 कृषकों को फलदार पौधा, स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, मत्स्य विभाग द्वारा 2 दो हितग्राहियों को महाजाल, महिला एवं बाल विकास द्वारा 2 हितग्राहियों नोनी सुरक्षा योजना के तहत सदस्यता प्रमाण पत्र, सुकन्या समृद्वि योजना के तहत दो हितग्राहियों को पासबुक प्रदाय किया गया। सरस्वती योजना के तहत छात्राओं को सायकल का वितरण किया गया। इस दौरान कलेक्टर ने विभाग द्वारा लगाए गए स्टॉल का निरीक्षण किया।

इसी प्रकार महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा 4 गर्भवती माताओं का गोदभाराई का 5 नन्हे-मुन्हे बच्चों का अन्नप्राशन कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शिविर स्थल पर 91 लोगो का सिकल सेल परीक्षण व 102 लोगों को स्वास्थ्य परीक्षण एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा 50 लोगो परीक्षण दवाई का वितरण किया गया। पशुधन विकास विभाग द्वारा 55 पशुपालकों को पशुओं के बीमारी से संबंधित दवाई का वितरण किया गया।

जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री मनोज सिंह जगत ने बताया कि आज के शिविर में 205 मांग एवं समस्या के आवेदन प्राप्त हुए। राजस्व से सम्बंधित 34, जनपद पंचायत स्तर के 88, खाद्य विभाग के 02, विधुत विभाग के 21, जल संसाधन से सम्बंधित 06, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी के 11, महिला एवं बाल विकास विभाग के 03, स्वास्थ्य विभाग के 02, वन विभाग के 05, आदिवासी विकास विभाग 04, लोक निर्माण विभाग 02, षिक्षा विभाग 12, पुलिस विभाग 01, कृषि विभाग के 01, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क से सम्बंधित 04, प्रबंधन अग्रणी बैंक 03 तथा क्रेड़ा विभाग से संबंधित 06 आवेदन प्राप्त हुए।

जिला स्तरीय जनससमया निवारण षिविर में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री राकेश साहू, जनपद सोनहत की अध्यक्ष श्रीमती लल्ली सिंह, जिला पंचातय सदस्य श्रीमती ज्योत्सना राजवाड़े, जनपद सदस्य श्रीमती सोनिया प्रकाश राजवाड़े, शिवकुमारी, श्री राम प्रताप मरावी, भैसंवार सरपंच श्रीमती रजवंती बाई सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here