कोरिया 18 जुलाई 2024/आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि छात्रावास, आश्रमों में निवासरत अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए ’’स्वस्थ तन स्वस्थ मन’’ स्वास्थ्य सुविधा योजना वर्ष 2007 के अन्तर्गत शिक्षा सत्र 2024-25 में जिले में संचालित स्वास्थ्य सेवाओं की अनुपलब्धता वाले छात्रावास, आश्रमों में चिकित्सीय परीक्षण स्थानीय स्तर पर अनुबंध के आधार पर किये जाने हेतु निजी प्रैक्टिशनर चिकित्सक (एम.बी.बी.एस/बी.ए.एम.एस) से 31 जुलाई 2024 सायं 5 बजे तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है। संस्था हेतु चिकित्सक का अनुबंध शैक्षणिक सत्र 2024-25 माह अप्रैल 2025 तक के लिये होगा। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कोरिया से सम्पर्क किया जा सकता ळें
शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु आवेदन 30 जुलाई तक आवेदन
कोरिया 18 जुलाई 2024/अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोनहत से मिली जानकारी अनुसार सार्वजनिक वितरण प्रणाली अंतर्गत शासकीय उचित मूल्य दुकान के संचालन के ग्राम पंचायत के महिला स्व.सहायता समूह, लैम्प्स, अन्य समूह, सहकारी समितियों 30 जुलाई 2024 तक आवेदन पत्र आमंत्रित किये गये है।
जिले के विकासखंड सोनहत के शासकीय उचित मूल्य दुकान उज्ञांव आई.डी क्रमांक 532003003, शासकीय उचित मूल्य दुकान सिघोर आई.डी क्रमांक 532003002 एवं शासकीय उचित मूल्य दुकान रामगढ़ आई.डी क्रमांक 532003004 हेतु आवेदन पत्र आमंतित्र किये गये है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक 25 जुलाई को प्रकरणों की सुनवाई करेंगी
कोरिया 18 जुलाई 2024/राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ किरणमयी नायक 25 जुलाई 2024 को सूरजपुर, कोरिया एवं एमसीबी जिले के प्रकरणों की सुनवाई प्रातः 11 बजे से शाम 5 बजे तक कलेक्टर सभाकक्ष में होगी। जहॉ महिलाओं के उत्पीड़न से संबंधित प्राप्त प्रकरणों पर सुनवाई की जायेगी। राज्य महिला आयोग के सचिव ने बताया कि सुनवाई के दौरान सभी पक्षकार अपने निर्धारित समय में उपस्थित होगे।