Home कोरिया कोरिया : कलेक्टर ने सड़कों से मवेशियों को हटाने के दिए सख्त...

कोरिया : कलेक्टर ने सड़कों से मवेशियों को हटाने के दिए सख्त निर्देश, कार्य में कोताही बरतने वाले अधिकारियों पर होगी कड़ी कार्यवाही, देर रात तक सड़कों से मवेशियों को हटाने चलेगा संयुक्त अभियान………………..

30
0

कोरिया :  कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने जिले में सड़कों पर आवारा मवेशियों के कारण हो रही दुर्घटनाओं पर गहरी चिंता व्यक्त की है। इस समस्या के समाधान के लिए उन्होंने नगरीय निकाय, पशुपालन विभाग, जनपद पंचायतों और पुलिस अधिकारियों को संयुक्त सघन मुहिम चलाने के निर्देश दिए हैं।

कलेक्टरेट सभाकक्ष में आयोजित समय-सीमा बैठक में कलेक्टर श्री लंगेह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आदेश दिया कि वे राज्य और राष्ट्रीय मार्गों पर विचरण और बैठने वाले सभी आवारा मवेशियों को तुरंत हटाएं। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और संबंधित अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

श्री लंगेह ने पशुपालन विभाग को निर्देशित किया कि सड़कों पर बैठे मवेशियों के मालिकों का चिन्हांकन कर उन पर आर्थिक दंड लगाया जाए। साथ ही, उन्होंने कहा कि ऐसे पशुपालकों को भविष्य में मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ने की सख्त हिदायत दी जाए। लगातार उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने पशुपालकों से अपील की कि वे मवेशियों को सड़कों पर न छोड़ें, क्योंकि इससे जान-माल का खतरा बना रहता है। उन्होंने कहा कि मवेशियों को घर, बाड़ी या गौठान में रखें और आम जनता से प्रशासन को इस मुहिम में सहयोग करने की अपील की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here