*आता माजी सटक ली की तर्ज पर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई सात डम्फर सहित दर्जनभर ट्राली पर हुई कार्रवाई*
✍✍
*क्षेत्र मे रेतासुरओ मे मचा हड़कंप , वैध खदानों पर भी छपा*
📝 *गाडरवारा* सरकार बदलते ही अब विधायक बदल गये है, और प्रशासनिक अधिकारियों मे भी बदलाव हो रहा है । क्षेत्र में गुण्डागर्दी जुआ सट्टा और अवैध उत्खनन का बोल बाला था जिसमे अब कसावट नजर आ रहा है ,क्योंकि क्षेत्रीय विधायक का साफ तौर से कहना है की विधानसभा क्षेत्र में कोई भी अवैध काम नहीं होने दूगीं क्योंकि मेरा मकसद है सिर्फ की जनता की सेवा करना है । पहले की सरकार मे अवैध खनन और गांव गांव अवैध शराब बिकने का सबसे बड़ा मुद्दा था जो मे हरगिज क्षेत्र नही होना दूगी । क्षेत्र में अवैध उत्खनन जोरो सोरों चल रहा है और जहां यहां के थाने में कार्यवाई चल रही हैं , अभी हाल ही मे खिर्रीया ग्राम पंचायत की शक्कर नदी मे अवैध खनन कर रहे जेसीबी मशीन सहित हाईवा टंफर , ट्रक्टर ट्रालियों पर , एसडीओ सुमित केरकेट्टा की टीम ने देर रात मे जाकर कार्यवाई की थी , जिसमें रेतमाफिया मे हड़कंप मचा हुआ था , लेकिन क्षेत्र बो प्रशासन नजर नहीं आ रहा है जिसको यह कार्रवाई करनी है । खनिज विभाग के अधिकारी इन दिनों चेन की बन्शी बजा रहे हैं , कलेक्टर एवं पुलिस अतिक्षक के आदेश पर जिलेभर मे अवैध काम पर पुलिस प्रशासन कार्रवाई मे जुटा हुआ है । कल रात मे जहां पुलिस प्रशासन के एसडीओपी सुमित केरकेट्टा की टीम ने वैध खदानों का निरीक्षण किया, तो वहीं कुछ खदानों पर अवैध उत्खनन और ओवरलोडिंग मे लगे ट्रक्टर ट्रालियों पर कार्यवाही करते हुऐ थाना परिसर खाडे किये है । शहर के बायपास रोड से जाते हुऐ लगभग सात डंम्फरो पर कार्यवाही करते हुऐ थाने मे खडे हुऐ । परिवर्तन की इस लहर मे जहाँ तहाँ रेतमाफियाओ मे हड़कंप मचा हुआ है तो वहीं सुबह से थाने के सामने ट्रक्टर ट्रालियों और डंम्फरो के मलिको का हूजूम लगा हुआ है