Home कोरिया कोरिया : आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न,...

कोरिया : आगामी मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक संपन्न, सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ मनाने की अपील……………..

43
0

कोरिया : अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती कविता ठाकुर की अध्यक्षता में आगामी 17 जुलाई को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक थाना परिसर बैकुण्ठपुर में आयोजित की गई।

अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्रीमती दीपिका नेताम ने बताया कि मोहर्रम त्यौहार के दौरान प्रशासन का पूर्ण सहयोग बना रहेगा। पेयजल, विद्युत, ट्रैफिक व्यवस्था सहित आवश्यक तैयारियां भी सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने सभी सामाजिक संगठनों से अपील की कि त्यौहार के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था का पालन भी सुनिश्चित किया जाए। जिससे सौहार्दपूर्ण और भाईचारे के साथ त्यौहार मनाया जा सकें।

अनुविभागीय अधिकारी पुलिस श्रीमती कविता ठाकुर ने कहा कि आगामी मोहर्रम त्यौहार के लिए जो नियम एवं शर्तें निर्धारित की गई हैं, उनका पालन सुनिश्चित किया जाए, जिससे कानून व्यवस्था बनी रहे। ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने यातायात पुलिस की विशेष ड्यूटी लगी जाएगी। उन्होंने कहा कि निर्धारित समय एवं रूट चार्ट के अनुरूप जुलूस अथवा रैली का भी आयोजन किया जाए।

इस अवसर पर डीएसपी श्री श्याम मधुकर, श्री शैलेश शिवहरे, अनवारुल हक, महमूद, मोहम्मद अख्तर, शाहिद मंसूरी , छोटे खान, रिजवान, मोहम्मद सिराज, जावेद अहमद, मुख्तार अहमद एवं सुभाष साहू, अभय दुबे समीर जायसवाल सहित अन्य शांति समिति के सदस्य एवं जिले के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here