Home नरसिंहपुर नरसिंहपुर : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सहभागिता कर जिले के विकास में...

नरसिंहपुर : रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में सहभागिता कर जिले के विकास में दे योगदान- कलेक्टर श्रीमती पटले……………

30
0

नरसिंहपुर : प्रदेश में औद्योगिकीकरण को बढ़ावा देने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की मंशा अनुरूप नेताजी सुभाष चंद्र बोस कल्चरल एवं इंफॉरमेशन सेंटर जबलपुर में 20 जुलाई को आयोजित की जा रही रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की तैयारियों को लेकर आज सोमवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिले के विभिन्न उद्योग संघों के संचालकों, मालिकों की बैठक कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कलेक्टर श्रीमती पटले ने बताया कि इस कॉन्क्लेव में 4 प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र माइंस एंड मिनरल्स, एग्रीकल्चर एंड फ़ूड प्रोसेसिंग, एयरोस्पेस और डिफेंस, टेक्सटाइल्स एंड गारमेंट्स पर आधारित सत्र आयोजित किए जाएंगे। कॉन्क्लेव के अतिरिक्त मुख्य आकर्षण बायर सेलर मीट, इंडस्ट्रियल एग्ज़िबिशन और जबलपुर एक्सपो जैसे कई अन्य कार्यक्रम भी होंगे। यह एक दिवसीय कार्यक्रम होगा जो आपको मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमता और व्यापारिक अवसरों के बारे में जानने का एक शानदार अवसर प्रदान करेगा। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में मौजूद लोगों से रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव के सफल आयोजन के संबंध में सुझाव प्राप्त किये गये।

      इस दौरान जिले में औद्योगिक विकास की संभावनाऐं, आवश्‍यकता, तैयारियों, कार्ययोजना, उद्योगों की समस्या एवं उनके समाधान के संबंध में विभिन्न तथ्यों पर गंभीरता से चर्चा की गई। उद्यमियों ने बताया कि जिले में विभिन्न फसलों एवं कृषि उत्पादों का उत्पादन किया जाता है, लेकिन उन्हें सुरक्षित रखने वाली इकाईयों जैसे कोल्ड स्टोरेज यूनिट आदि की संख्या अपेक्षाकृत कम है। नये उद्योगों के संचालन के लिए सब्सिडी का भी प्रावधान हो। नरसिंहपुर औद्योगिक क्षेत्र में विद्युत उपलब्धता की समस्या होती है। विद्युत विभाग द्वारा रिस्पोंस टाईम कम से कम हो। इसके अलावा नेशनल हाईवे के समीप व्यक्तिगत रूप से संचालित किये जा रहे उद्योगों में विद्युत उपलब्धता के लिए इलेक्ट्रीसिटी फीडर भी लगाये जाना उचित होगा। इसके अलावा नगरीय निकायों द्वारा कचरा संग्रहण के लिए संचालित की जा रही सफाई वाहनों के माध्यम से उद्योगों से निकलने वाले कचरे आदि का संग्रहण भी नियमित तौर पर किया जाये। कलेक्टर श्रीमती पटले ने विशेष औद्योगिक हेल्पलाइन नम्बर जारी करने के लिए भी जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र के अधिकारियों को निर्देशित किया। साथ ही मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना एवं अन्य योजनाओं के व्यापक प्रचार- प्रसार के लिए कहा गया। नगर पालिका अधिकारियों को उद्योग परिसर एवं उसके आसपास के कचरे का संग्रहण किये जाने की दिशा में कार्य करने के लिए निर्देशित किया।

      कलेक्टर श्रीमती पटले ने कहा कि पहली बार यह कॉनक्लेव जबलपुर में आयोजित किया जा रहा है। हमें इस मौके का फायदा उठाकर इसका हिस्सा बनना चाहिये। कॉनक्‍लेव में भाग लेने के लिये उद्यमी अपना रजिस्‍ट्रेशन अवश्य करायें और अन्य उद्यमियों को भी प्रेरित करें। इस संबंध में https://invest.mp.gov.in/public…/export_cell/event_form लिंक पर क्लिक करने पर अधिक जानकारी और रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। कॉनक्‍लेव में उद्यमियों की सहभागिता व रजिस्‍ट्रेशन के लिये बार कोड भी जारी किया है और कहा कि अधिक से अधिक उद्यमी अपना रजिस्‍ट्रेशन कराकर इंडस्‍ट्री कॉनक्‍लेव में सहभागिता करें और जबलपुर में आयोजित होने वाले इस महत्‍वकांक्षी रीजनल इंडस्‍ट्री कॉनक्‍लेव को सफल बनायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here