कोरिया : जिले में आमजनों की समस्या का त्वरित निराकरण के लिए जन समस्या का निवारण शिविर का आयोजन किया जा रहा है। वर्ष 2024 में दिसम्बर तक विभिन्न स्थानों पर यह शिविर आयोजित किए जाएंगे। कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह के निर्देशानुसार जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन कैलेण्डर वर्ष 2024 जारी की गई है। यह शिविर 10 जुलाई से 27 दिसम्बर तक आयोजित की जाएगी, इन शिविरों में 150 से अधिक ग्राम पंचायत शामिल होंगे।
जिला स्तरीय जनसमस्या निवारण शिविर में बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के पटना शिविर स्थल में 10 जुलाई 2024 को ग्राम पंचायत पटना, डुमरिया, तेन्दुआ, छिन्दिया, रनई बरदिया, कटोरा, करहियाखांड, करजी, जमड़ी, सावांरावां, पिपरा, गिरजापुर, बिलारो, टेंगनी, टेमरी, खोंड़, सोंरगा, मुरमा, पूटा, अंगा, कटकोना, सोनहत विकासखण्ड के भैसवार में 19 जुलाई को शिविर आयोजित की जाएगी, जिसमें ग्राम पंचायत भैसवार, अकलासरई, किशोरी, बंशीपुर, कचोहर, नावाटोला, चन्दहा, बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के नगर शिविर में 8 अगस्त को ग्राम पंचायत नगर, उमझर, बिशुनपुर, जूनापारा, रटगा, जगतपुर, आमगांव, फूलपुर, ओड़गी, सरडी, सारा, गदबदी, सलका, भण्डारपारा, सागरपुर, तलवापारा, सोनहत विकासखण्ड के रामगढ़ में 23 अगस्त को आयोजित शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रामगढ़ नटवाही, उज्ञांव, सिंघोर, अमृतपुर, बैकुण्ठपुर विकासखण्ड में 11 सितम्बर को मनसुख शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोटेडाड़, डोहडा, मनसुख, चिल्का, सरईगहना, मुडीझरिया, जामपानी, डुभापानी, पतरापाली, बडगांव, मोदीपारा, केनापारा, बस्ती, सलबा, नरकेली, मझगवां, अमरपुर, जनपद पंचायत खड़गवां के तहत 27 सितम्बर को गणेशपुर में आयोजित शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पटमा, गणेशपुर, पड़िता, सोंस, गढ़तर, गोविन्दपुर, बंजारीडांड़, सांवला, चिरमी, इन्दरपुर, खंधौरा, छोटेसाल्ही जनपद पंचायत खड़गवां के तहत 18 अक्टूबर को पोड़ी शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत पोड़ी, बचरा, बडे़साल्ही, गेजी, टेडमा, सागरपुर, बैमा, तोलगा, बडेकलुआ, तामडांड, बारी, कदमबहरा, करवां, कन्हारबहरा, जिलीबांध, जिल्दा, भरदा, छुरी, मुगुम, सकरिया, बडेकलुआ, सोनहत विकासखण्ड मुख्यालय में आयोजित 30 अक्टूबर को ग्राम पंचायत सोनहत, मेन्ड्रा, कछाड़ी, सलगवांकला, कैलाशपुर, केशगवां, बेलिया, तंजरा, बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के तहत 8 नवम्बर को कुडे़ली शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कुडे़ली, बुडार, सरभोका, चारपारा, जटासेमर, बरपारा, गोल्हाघाट, झरनापारा, कदमनारा, आमापारा, कंचनपुर, खुटरापारा, कसरा, जामपारा, सोनहत विकासखण्ड में आयोजित 21 नवम्बर को कटगोड़ी शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत कटगोड़ी, मंधौरा, बसवाही, नौगई, घुघरा, आनंदपुर, दसेर, पुसला, दामुज, बसेर, मधला, कछार, सुन्दरपुर, लटमा, मझारटोला, रावतसदई, सोनहत विकासखण्ड के तहत 12 दिसम्बर 2024 को रजौली शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत रजौली, चकडांड़, पोंड़ी बोड़ार, ओदारी, कुशहा तथा बैकुण्ठपुर विकासखण्ड के तहत 27 दिसम्बर 2024 को जमगहना शिविर के अंतर्गत ग्राम पंचायत जमगहना, डकईपारा, तरगवां, अमहर, महोरा, डबरीपारा, खोडरी, रामपुर प., शिवपुर, चम्पाझर, उरूमदुगा, खरवत, चेरवापारा, आनी, भांडी, खांडा, रामपुर ज., जनकपुर में शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जनसमस्या निवारण शिविर का मुख्य उद्देश्य शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए ग्रामीण जनों को प्रोत्साहित किया जाना है यदि इन योजनाओं का लाभ उठाने में कोई कठिनाई ग्रामीणजनों को हो रही हो, तो उसका समाधान भी शिविर स्थल पर ही किया जाएगा। शिविरों के माध्यम से प्रशासन को यह पता लगाने में भी आसानी होगी कि प्रमुख समस्याओं के क्षेत्र कौन-कौन से है ताकि उन समस्याओं, शिकायतों का विश्लेषण कर उसका समुचित निराकरण हो सके।
इस संबंध में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने सभी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को ग्राम कोटवारों के द्वारा गांव में आसपास साप्ताहिक बाजारों में मुनादी करते रहने के निर्देश दिए हैं ताकि शिविर स्थल की जानकारी समय पूर्व सभी ग्रामीणों को हो सके। निश्चित समय पर शिविर में आवेदन प्राप्त करने तथा आवेदन पत्रों का निराकरण की समीक्षा की जाएगी। शिविर स्थल में सभी जिलास्तरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे ताकि आम ग्रामीण जनता की किसी भी समस्या, मांग अथवा शिकायत का निराकरण त्वरित प्रभावी और सक्षम ढंग से हो सके।