नरसिंहपुर : नवीन शिक्षण सत्र 2024- 25 के विधिवत संचालन के उद्देश्य से कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन में सीईओ जिला पंचायत श्री दलीप कुमार एवं सहायक कलेक्टर श्री शुभम यादव की अध्यक्षता में जिले के समस्त हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्था नरसिंहपुर के डाईट सभागार में दो सत्रों में आयोजित की गई। पहला सत्र प्रात: 11 बजे से विकासखंड नरसिंहपुर, करेली, गोटेगांव और द्वितीय सत्र दोपहर 2 बजे से विकासखंड चीचली, चांवरपाठा व सांईखेड़ा की समीक्षा की गई।
बैठक में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी श्री अनिल व्यौहार, सहायक संचालक शिक्षा श्री एएस मसराम, योजना अधिकारी श्री जीके नायक, जिला व्यवसायिक समन्वयक, जिला आईटी समन्वयक, समस्त प्राचार्य, विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं समस्त विकासखण्ड स्त्रोत समन्वयक मौजूद थे।
समीक्षा बैठक में भौतिक, रसायन एवं जीवविज्ञान प्रयोगशाला की वास्तविक स्थिति, एमपी टास छात्रवृत्ति, वार्षिक परीक्षा परिणाम वर्ष 2023- 24, नवीन सत्र के लिए प्रवेशोत्सव एवं अन्य बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा की गई।
बैठक में सीईओ जिला पंचायत ने विद्यार्थीयों के नामांकन रिपोर्ट विद्यालयवार तैयार कराने के निर्देश दिये। उन्होंने एमपी टास छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थीयों के दस्तावेज में त्रुटि सुधार के लिए विद्यालयवार समस्त छात्रों की सूची कारण सहित तैयार करने को कहा। उन्होंने कक्षा 10 वीं में 60 प्रतिशत और कक्षा 12 वीं में 62 प्रतिशत से कम वार्षिक परीक्षा परिणाम लाने वाले विद्यालयों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। सीईओ जिला पंचायत ने समस्त विद्यालयों में प्रयोगशालाओं में उपल्बध उपकरणों की जानकारी प्रदान करने को कहा। शालाओं में प्रवेशोत्सव मनाने के संबंध में विद्यालयों में स्वच्छता के निर्देश दिये।