कोरिया : जिले में खरीफ वर्ष 2024 में खाद एवं बीज की भंडारण, वितरण, उपलब्धता और विगत वर्ष में खपत को लेकर जिला कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
कलेक्टर श्री विनय कुमार लंगेह ने बैठक में कहा कि जिले में पर्याप्त मात्रा में खाद एवं बीज उपलब्ध है। समितियों के माध्यम से किसानों द्वारा शीघ्र उठाव कराएं। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों, जनपद पंचायत के सीईओ से कहा कि गांव-गांव में कोटवार के माध्यम से मुनादी कराएं ताकि बरसात पूर्व किसानों को खाद, बीज वितरण सुनिश्चित हो सके। उन्होंने सम्बंधित विभागों के अधिकारियों से कहा कि आपसी समन्वय के साथ काम करें ताकि किसानों को ज्यादा से ज्यादा खाद-बीज समय पर वितरण हो सके।
श्री लंगेह ने कहा कि समितियों में खाद एवं बीज से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या आने पर तत्काल निराकरण करें, वहीं किसी भी प्रकार की कालाबाजारी व अधिक दाम पर बेचने की शिकायत मिलने पर संबधितों के विरुद्ध कार्यवाही भी करें। उन्होंने शासन स्तर से समिति तक खाद-बीज प्राप्त होने की पूरी प्रक्रिया की बारीकी से जानकारी ली और आवश्यक निर्देश दिए।
समितियों में 2552.88 क्विंटल बीज और 58331.26 क्विंटल उर्वरक भंडारित
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित, बैकुंठपुर के शाखा प्रबंधक ने जानकारी दी है कि 1 अप्रैल 2024 से अभी तक यूरिया 28045.80 क्विंटल, इफको 11189.11क्विंटल, डीएपी 14736.50 क्विंटल, सुपर फास्फेट 1857.50, पोटाश 856.50 क्विंटल, जिंक 1645.85 क्विंटल इस तरह 5 हजार 831.26 क्विंटल भण्डारण है, वहीं किसानों को यूरिया 9537.25 क्विंटल, इफको 2988 क्विंटल, डीएपी 5916 क्विंटल, सुपर फास्फेट 405.60 पोटाश 336 क्विंटल, जिंक 1026 क्विंटल इस तरह 20 हजार 208.86 क्विंटल वितरण हो चुका है और स्टॉक में 38 हजार 122.40 शेष है।
सभी समितियों में यूरिया, सुपर फास्फेट, डीएपी और पोटाश उर्वरक उपलब्ध करा दिया गया है। इसी तरह खरीफ सीजन के लिए जिले में धान, रहर, कोदो, उड़द बीजों का 2 हजार 552.88 क्विंटल बीज का भंडारण किया जा चुका है, वहीं अब तक 511.69 क्विंटल बीज का वितरण किया जा चुका है। सभी समितियों में पर्याप्त मात्रा में बीज उपलब्ध है। समितियों द्वारा बीज वितरण की कार्यवाही पूर्ण होने पर मांग के अनुरूप पुनः बीज उपलब्ध कराया जायेगा।