बैकुण्ठपुर : चनवारीडांड़ के मौहारीपारा ग्राउंड में एक लोकल न्यूज चैनल के रिपोर्ट की खून से लथपथ लाश मिलने से सनसनी फैल गई है। बताया जा रहा है कि युवक के मोबाइल पर मंगलवार की सुबह 2-3 कॉल आए थे, इसके बाद उसकी हत्या कर दी गई।
लोकल न्यूज चैनल का रिपोर्टर रईस अहमद 40 वर्ष अपनी पत्नी व 3 साल की बेटी के साथ पिछले 1 महीने से मनेंद्रगढ़ के चनवारीडांड़ स्थित किराए के मकान में रह रहा था। मंगलवार की सुबह 7 बजे चनवारीडांड़ के मौहारीपारा ग्राउंड में घर से करीब 200 मीटर दूर उसकी खून से लथपथ लाश मिली।
सूचना मिलते ही मनेंद्रगढ़ थाना प्रभारी अमित कुमार कश्यप दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरु की। वहीं अंबिकापुर से फॉरेंसिक एक्सपर्ट व सूरजपुर से डॉग स्क्वायड की टीम को भी जांच के लिए बुलाया गया। पुलिस को जांच के दौरान मृतक के सिर पर गहरे चोट के निशान मिले हैं। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर विवेचना शुरु कर दी है।
पुलिस को मृतक के घर के बाहर खून से लथपथ गमछा भी मिला है। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या घर में या घर के आस-पास कर शव को 200 मीटर दूर ग्राउंड में फेंका गया होगा। इस मामले में पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि रिपोर्टर के घर रात में कोई बाइक सवार युवक आया था। वह सुबह करीब 6.30 बजे वहां से चला गया। वहीं यह बात भी सामने आई है कि मृतक के मोबाइल पर सुबह 5 बजे 2-3 कॉल भी आया था। इस मामले में पुलिस उसकी पत्नी से पूछताछ कर रही है।
सी जानकारी निकलकर सामने आ रही है कि बुधवार की रात करीब 1 बजे तक मृतक रईस अहमद अन्य मीडियाकर्मियों के साथ ही था। उसका किसी से विवाद हुआ था, इसकी सूचना उसने मनेंद्रगढ़ पुलिस को भी दी थी। इसी बीच उसकी हत्या हो गई। इस मामले में एसपी चंद्रमोहन सिंह का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है।