कोरिया : कोरबा संसदीय निर्वाचन सीट के तृतीय चरण के मतदान के बाद बैकुंठपुर विधानसभा के सभी ईवीएम मशीनों को शासकीय आदर्श रामानुज उच्चत्तर माध्यमिक शाला, बैकुंठपुर के स्ट्रांग रूम में जमा कर दी गई हैं। प्रेक्षक श्री कैलाष सुखदेव पगारे, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में स्ट्रांग रूम को पूरी तरह से सील की गई और सीसीटीवी कैमरे के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था भी की गई है।
7 मई को बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र के 67 हजार 644 महिला मतदाता, 69 हजार हजार 373 पुरुष मतदाता व 03 तृतीय लिंग मतदाताओं ने मतदान किए थे। जिसमें पुरुष मतदाता की मतदान प्रतिशत 81.49 व महिला मतदाता की मतदान प्रतिशत 78.99 रहे। इस तरह बैकुंठपुर विधानसभा क्षेत्र में 80.23 प्रतिशत मतदान हुए हैं। आगामी 4 जून को चुनाव परिणाम घोषित होगा। तब-तक प्रत्याशियों के किस्मत ईवीएम मशीन में बंद रहेगी।
इस दौरान अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, सहायक रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती अंकिता सोम, उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपिका नेताम, विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।