Home कोरिया कोरिया : कलेक्टर की उपस्थिति में ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन की कमिशनिंग...

कोरिया : कलेक्टर की उपस्थिति में ईव्हीएम एवं वीवीपेट मशीन की कमिशनिंग की गई…………

38
0

कोरिया : कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह की उपस्थिति में लोकसभा निर्वाचन अंतर्गत जिले के 306 मतदान केन्द्रों के लिए ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन की कमीशनिंग आज रामानुज हायर सेकेंडरी स्कूल बैकुण्ठपुर परिसर में स्थित स्ट्रांग रूम में प्रारंभ किया गया।

कमिशनिंग के पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी एवं विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के उपस्थिति में स्ट्रांग रूम खोला गया तत्पश्चात जिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु मतदान दलों के लिए इव्हीएम एवं वीवीपैट मशीन का कमिशनिंग कार्य पूरा किया जा रहा है। इसके लिए प्रशिक्षित अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा कार्य किया जा रहा है।

कलेक्टर श्री लंगेह ने कमिशनिंग कार्य में लगे अधिकारी कर्मचारियों से सावधानी, सजगता एवं कुशलतापूर्वक अच्छी तरह मशीनों की जांच करें। किसी भी तरह की आशंका होने पर तत्काल अपनी जिज्ञासाओं का समाधान करें।

इस अवसर पर सहायक रिटर्निंग ऑफिसर श्रीमती अंकिता सोम, अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार मरकाम, डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती दीपिका नेताम, डिप्टी कलेक्टर श्री राकेश साहू, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here