कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदान प्रतिशत बढ़ाये जाने के उद्देश्य से ’’एक शाम वोटर्स के नाम’’ थी पर स्वीप संध्या का आयोजन 30 अप्रैल 2024 को सांय 5 बजे इंदिरा पार्क बैकुण्ठपुर में किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ आशुतोष चतुर्वेदी ने अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।
मतदाताओं को किया जायेगा आमंत्रण कार्ड का वितरण
लोकसभा निर्वाचन 2024 मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने स्थानीय हाट-बाजारों में आमंत्रण कार्ड का वितरण कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह, पुलिस अधीक्षक श्री सूरज सिंह परिहार कोरिया एव जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. आशुतोष चतुर्वेदी की उपस्थिति में किया जायेगा।
मतदाताओं को मतदान हेतु प्रोत्साहित करने स्थानीय हाट-बाजारों में आमंत्रण कार्ड का वितरण 27 अप्रैल को शाम 4 बजे विकासखण्ड बैकुण्ठपुर के बाजार पारा पटना, 28 अप्रैल को शाम 4 बजे बाजार पारा बैकुण्ठपुर, 30 अप्रैल शाम 5 बजे बाजार क्षेत्र छिन्दडांड़ एवं 01 मई शाम 4 बजे विकासखण्ड सोनहत के बाजार मैदान सोनहत में कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने जनपद पंचायत बैकुण्ठपुर एवं सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं बैकुण्ठपुर के मुख्य नगर पालिका अधिकारी को कार्यक्रम के सफल आयोजन हेतु आवश्यक तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है।