छत्तीसगढ़ में ऐसे-ऐसे लोग है जो कि पत्रकारिता की धौस देते है। वैसे ही सूचना के अधिकार का भी धौस देने लगे है। जानकार सूत्र बताते है कि, कुछ लोग एक ही विभाग में सात-सात तरह से जानकारी मांग रहे है। उसी के साथ एक लाख रूपये भी मांगते है। जानकार सूत्र के अनुसार, मनेन्द्रगढ़ का एक व्यक्ति जो कि सोनी परिवार से आता है। क्या कारण है कि, उन्होनंे अपना सब काम-काज छोड़ कर सूचना के अधिकार का एक मात्र काम चालू कर लिया है ? सोना मंहगा हो गया है इसलिए सोनी जी ने 10-10 रूपये के स्टाॅम लगाकर एक लाख रूपये मांगना चालू कर दिया है। कुछ लोग तो ऐसे भी है जो मीडिया चैंनल के नाम पर धौस देकर वसूली कर रहे है। जबकी प्रिंट मीडिया के समक्ष सभी चैंनल नतमस्तक है। फिर भी मीडिया के नाम पर लाखों रूपये वसूली कर रहे है।
जानकार सूत्र बताते है कि, ऐसा ही एक व्यक्ति जिसका नाम सोमेस पटेल है जो कि दूरदर्शन में एक एंकर का काम करता है। जानकार सूत्र के अनुसार, जल संसाधन विभाग में करोड़ो रूपये का बिल लगाया है और अपने खाते में ट्रांसफर कर लिया है। इसी प्रकार पत्रकारिता की धौस में स्वामी नाथ पटेल के द्वारा बच्चू राजवाड़े धौराटिकरा की जमीन को 40 डिसमिल अपने नाम कैसे चढ़वाया ? जबकि वह रीवा का निवासी है। यह जांच का विषय है कि, इनके पास आय से भी ज्यादा सम्पत्ति कहां से आयी ? अनपढ़ व्यक्ति बड़े-बड़े करिश्मा कर रहे है। जबकि पढ़े-लिखे व्यक्ति इनके शिकार हो रहे है। प्रशासन कब तक मौन धारण करता रहेगा ?