Home छत्तीसगढ़ अंबाला : एंंबुलेंस में हुई डिलीवरी……….

अंबाला : एंंबुलेंस में हुई डिलीवरी……….

36
0

अंबाला के खानपुर लबाना गांव निवासी मोनिका प्रसव पीड़ा उठाने पर बुधवार को छावनी नागरिक अस्पताल पहुंची थी लेकिन सांस में दिक्कत होने के कारण डिलीवरी होने में खतरा था। इसलिए अस्पताल से महिला को चंडीगढ़-32 रेफर कर दिया था। एंबुलेंस में जैसे ही दप्पर टोल के पास पहुंचे तो अचानक महिला की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। अंबाला छावनी नागरिक अस्पताल से रेफर हुई गर्भवती महिला ने दप्पर टोल के पास एंबुलेंस में ही बच्ची को जन्म दिया। बुधवार देररात को ईएमटी मुकेश ने दप्पर टोल प्लाजा के पास ही दर्द से कराह रही महिला को जांचा और तबीयत बिगड़ने के कारण उसकी एंबुलेंस में ही सुरक्षित डिलीवरी करवानी पड़ी।

ऐसे में ईएमटी ने एंबुलेंस को रुकवाकर महिला को जांचा। तबीयत काफी बिगड़ने के कारण डिलीवरी करवानी पड़ी। करीब आधा घंटे तक एंबुलेंस रोककर डिलीवरी करवाई और नाड़ काटने के बाद बच्ची को अलग किया। दोनों की हालत सही होने पर उन्हें चंडीगढ-32 पहुंचाया। बता दें कि, ईएमटी मुकेश अभी तक छह बार एंबुलेंस में ही महिला की सुरक्षित डिलीवरी करवा चुका है। महिला मोनिका के पास पहले एक बेटा व बेटी थी। यह तीसरा बच्चा था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here