बैकुण्ठपुर में अशोक विश्वकर्मा जो कि बिहार का निवासी है ये सभी तीन-चार भाई बैकुण्ठपुर में निवासरत् है। इनके द्वारा बैकुण्ठपुर में वन विभाग के हरे-भरे पेड़ो की कटाई जारी है। वहीं गरीब लोगों को 1000-2000 रूपये देकर हरे-भरे पेड़ो को खरीद लेते है और उन पेड़ो को कटवा लेते है। क्या आरा मील की अनुमति वैध है या अवैध ? वह सभी हरे-भरे वृक्षों को न्यौता दे कर कटवा रहे है। जो कि नियम विरूद्ध है। कोरिया प्रशासन ऐसे अवैध रूप से हो रही लकड़ियों की कटाई एवं आरा मील को जप्त कर जांच की दायरे में ले। आज इनके पास आय से ज्यादा करोड़ो की सम्पत्ति भी है एवं 6-7 लाख रूपये मकानों का किराया भी आता है। इनकी भी जांच होनी आवश्यक है। जानकार सूत्र बताते है कि, इनके द्वारा इमारती लकड़ियों को काट कर रात में तस्करी भी किया जाता है। क्या वन विभाग से इसका संबंध जुड़ा हुआ है ?