Home चुनाव जशपुरनगर : राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान द्वारा जशपुर को...

जशपुरनगर : राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान द्वारा जशपुर को मिले दो उत्पाद तकनीक………

33
0

राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान, कुंडली सोनीपत ने कृषि विभाग, जशपुर को माल्टेड फॉक्सटेल मिलेट और मसूर की दाल और प्रोटीन युक्त ग्रेनोला बार का उपयोग करके एनर्जी बार कुकीज़ निर्माण के लिए दो तकनीक का हस्तांतरण किया है. किसी भी राष्ट्रीय संस्थान द्वारा इस तरह के उत्पाद तकनीकी का हस्तान्तरण जशपुर जिले को पहली बार किया गया है।
कलेक्टर डॉ रवि मित्तल ने इसे जशपुर के लिए बड़ी उपलब्धि बताते हुए समस्त जिले वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि मिलेट और प्रोटीन युक्त ग्रेनोला बार के उपयोग से एनर्जी बार कुकीज़ निर्माण द्वारा न सिर्फ महिला स्व-सहायता समूहों की आय में वृद्धि होगी बल्कि कुपोषण के खिलाफ लड़ाई में यह बहुत महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में काम करेगा। एनआईएफटीएम, कुंडली, सोनीपत  द्वारा कृषि विभाग, जशपुर को यह तकनीक पांच वर्षों के लिए प्रदान की गयी है।
जय जंगल फार्मर्स प्रोड्यूसर्स कंपनी लिमिटेड के संस्थापक श्री समर्थ जैन ने बताया कि  किसी भी राष्ट्रीय संस्थान द्वारा जशपुर जिले को इस तरह के उत्पाद तकनीकी हस्तांतरण पहली बार किया गया है, हम इन उत्पादों में महुआ और मिलेट्स जोड़ने के लिए काम करेंगे, साथ ही आदिवासी महिला समूह की सदस्यों को ट्रेनिंग के लिए सोनीपत स्थित राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता और प्रबंधन संस्थान भेजा जाएगा ताकि वे एनर्जी बार कुकीज़ बनाने की तकनीक को अच्छी तरह समझ सकें।

मतदाताओं को  जागरूक करने में नारी शक्ति निभा रही अहम भूमिका –

शत-प्रतिशत मतदान के लिए मतदाताओ को जागरूक करने हेतु जिले में स्वीप कार्यक्रम के तहत अभियान संचालित किया जा रहा है। इस अभियान के तहत रैलियों तथा सार्वजनिक स्थलों पर दीवारों पर नारे एवं स्लोगन लिखकर मतदाताओ को मतदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। स्वीप कार्यक्रम के तहत स्कूलों तथा कॉलेजों में भी नवीन मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान अवश्य करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद पंचायत दुलदुला की आरती महिला समूह (क्लस्टर दुलदुला) में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली सामूहिक शपथ एवं मेंहदी,रंगोली, के माध्यम से मतदान के लिए जागरूक किया गया । इस तरह जशपुर विकासखंड के हरियाली महिला कलस्टर संगठन, विकास खंड -मनोरा नारी शक्ति  सकुल संगठन  द्वारा स्वीप के तहत रंगोली, महेंदी के माध्यम से मतदाताओं  को  प्रेरित किया गया। साथ ही सभी को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। विभिन्न  ग्रामों में  स्लोगन लेखन, रंगोली  के जरिए  7 मई को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए जागरूक किया गया। इसी तरह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत कुनकुरी, कंडोरा में महिला समूह  द्वारा भी रंगोली, महेंदी के माध्यम से लोकतंत्र में सहभागिता के लिए मतदाताओं को  प्रेरित किया गया। साथ ही शत-प्रतिशत मतदान  हेतु शपथ दिलाई गई।  जिले भर में अभियान के तहत महिलाओं  द्वारा निर्भीक होकर अपने मताधिकार का प्रयोग कर राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका सुनिश्चित करने हेतु सभी मतदाताओं को  प्रेरित किया जा रहा है।

महिला एव दिव्यांग मतदान दलों को दिया गया  ट्रेनिंग –

आगामी लोकसभा चुनाव 2024 हेतु जिले भर में निरीक्षण, बैठक और प्रशिक्षण का दौरा जारी है। इसी कड़ी में आज कुनकुरी  स्थित स्वामी आत्मानंद स्कूल में  मतदान अधिकारियों को  प्रशिक्षण दिया गया । आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में कुनकुरी  विधानसभा क्षेत्र से बड़ी संख्या में महिला एवं  दिव्यांग मतदान दलों के अधिकारी सम्मिलित हुए। प्रशिक्षण में दिव्यांग प्रबन्धित मतदान बूथों पर तैनात होने वाले दल के सभी अधिकारियों को ईवीएम, वीवीपैट की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई । साथ ही  निर्वाचन से संबंधित कार्यों की जानकारी देते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विहित निर्देशों से अवगत कराया गया। इस प्रशिक्षण के दौरान ट्रेनर ने  मतदान दल के अधिकारियों से चर्चा की और उन्हें आवश्यक मार्गदर्शन दिए। अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन पूर्ण जवाबदारी के साथ करने को कहा गया । निर्वाचन कार्य के सभी बिंदुओं का महत्व समझते हुए किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं करने के स्पष्ट निर्देश दिए।  मतदान और सेक्टर अधिकारियों को आदर्श आचार संहिता लागू होने से लेकर आचार संहिता समाप्त होने तक उनके दायित्वों की जानकारी दी गई। साथ ही  प्रशिक्षण में मतदान अधिकारियों को सफलतापूर्वक मतदान सम्पन्न कराने मास्टर ट्रेनरों की ओर से विभिन्न निर्वाचन प्रक्रियाओं की विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here