Home कोरिया कोरिया : आबाकारी ने मारा छापा, अवैध शराब व कार पकड़ाया………

कोरिया : आबाकारी ने मारा छापा, अवैध शराब व कार पकड़ाया………

62
0

कोरिया : लोकसभा निर्वाचन 2024 को लेकर जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन सहित तमाम विभाग अलर्ट है। इसी कड़ी में आबकारी विभाग ने जिले में अवैध रूप से शराब बिक्री करने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है।
आबकारी विभाग से प्राप्त जानकारी अनुसार मार्च 2024 में मदिरा के अवैध विनिर्माण, परिवहन एवं विक्रय पर प्रतिबंध रखने हेतु लगतार सघन गस्त व छापामार की कार्यवाही की गई। जिले में 85 जांच एवं छापा मारे गए थे तथा 47 प्रकरणों के तहत 268 बल्क लीटर मदिरा, 750 किलोग्राम महुआ लाहन एवं एक कार जब्त की गई है। धारा 34 (1) (क) के तहत 20, धारा 34 (1) (ख) के तहत 2, धारा 34 (1) च के तहत एक, 34 (2) के तहत 9, धारा 36 (क) के तहत एक, धारा 36 (सी) के तहत 5 तथा धारा 36 (च) (1) के तहत 9 प्रकरण दर्ज किए गए हैं।

जिला आबकारी अधिकारी ने जानकारी दी है कि बैकुण्ठपुर में आबकारी नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जो 24 घंटे खुला रहेगा। दूरभाष नम्बर 07836-232199 पर या नियंत्रण कक्ष में जाकर अवैध शराब बिक्री के संबंध में कोई भी व्यक्ति जानकारी व शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here