वेबसाईट बना व्यापार
एक वेबसाईट जो IND27 के नाम से है, जिसका प्रतिनिधि सुरेन्द्र गुप्ता सरोला उत्तर प्रदेश का निवासी है, और IND27 के संचालक के द्वारा कभी शादी के नाम से तो कभी धर्म के नाम से चन्दा मांगा जाता है, और चंदा का पैसा बैंक आॅफ बड़ौदा में सुरेन्द्र गुप्ता के नाम पर उल्लेखित करते हैं, पूर्व में किसी व्यक्ति के द्वारा पैसा मांगने पर सुरेन्द्र गुप्ता को धमकी भी दिया गया था, जो की सोशल मीडिया में चल चुका है, और वशिष्ठ टाइम्स वेइसाईट पर भी चला था, ऐसे ही लोग ब्राह्मण समाज को शर्मसार कर रहे हैं, क्या सुरेन्द्र गुप्ता भी ब्राह्मण है, ऐसे घिनौनी ही हरकतों से व अपने स्वार्थ के लिए सोशल मीडिया व वेबसाईट को बदनाम न करें, क्योंकि वे लोग जहाँ के निवासी हैं वहाँ की जनता उनके कर्तव्यों को भली भंती जानती है, क्योंकि ब्राह्मण का एक समाज है और इसलिए अगर एक ब्राह्मण गलती करता है तो पुरा समाज कलंकित होता है, समाज को देखते हुए अपने स्वार्थ के लिए ऐसी हरकत न करें जिससे समाज के सम्मान को ठेंस न पहुँचे, अपने शौक मौज के लिए, ऐसा शौक भी क्या जिसके लिए चंदा वसुलना पड़े, क्योंकि समाज की अच्छाई व बुराई दोनों देखी जाती है, समाज में चर्चा के दौरान बड़े शर्म के साथ अपमान महसुस किया जा रहा है।