कोरिया : मार्च 2024 से लोकसभा निर्वाचन हेतु आदर्श आचार संहिता लागू है। निर्वाचन संबंधी कार्य को लेकर अधिकारियों, कर्मचारियों व कार्यालयों में आयोग के निर्देशानुसार बैठकों, प्रशिक्षण, जनजागरूकता का दौर लगातार जारी है।
लोकसभा निर्वाचन 2024 हेतु पीठासीन एवं मतदान अधिकारी-1 का प्रथम प्रशिक्षण 12 अप्रैल तथा मतदान अधिकारी-2 एवं 3 का प्रथम प्रशिक्षण 13 अप्रैल को बैकुण्ठपुर स्थित सेंट जोसेफ इंग्लिश मीडियम स्कूल में आयोजित की गई है। प्रशिक्षण सुबह 10 से शाम 5 बजे तक होगा, जिन कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जाना है, उन्हें कर्मचारी कोड के साथ प्रशिक्षण कक्ष क्रमांक भी आवंटित कर दी गई हैै।
प्रशिक्षण में स्कूल शिक्षा, सहकारिता, स्वास्थ्य, वाणिज्य एवं उद्योग, वन, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, राजस्व मंडल, योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी, महिला एवं बाल विकास, मत्स्य पालन, पशुपालन, परिवहन, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, नगरीय प्रशासन, तकनीकी शिक्षा, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, जल संसाधन, छ.ग. स्टेट सिविल सप्लाइज कारपोरेशन, खनिज संसाधन, कृषि, ऊर्जा,, उद्यानिकी एवं प्रक्षेत्र वाणिकी, उच्च शिक्षा, आवास एवं पर्यावरण, आयुर्वेद, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति आदि विभागों के अधिकारियों-कर्मचारियों को पीठासीन एवं मतदान अधिकारी बनाए गए हैं। 12 अप्रैल को पीठासीन एवं मतदान अधिकारी-एक प्रशिक्षण में 897 तथा 13 अप्रैल को मतदान अधिकारी दो एवं तीन में 711 अधिकारी, कर्मचारी प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
बता दें कोरबा लोकसभा संसदीय सीट के अंतर्गत 12 अप्रैल को अधिसूचना का प्रकाशन किया जाएगा, 19 अप्रैल को नामांकन दाखिल करने की अंतिम तिथि है, 20 अप्रैल को नामांकन पत्रों की संवीक्षा की जाएगी तथा 22 अप्रैल को नाम वापसी की तिथि है तथा 7 मई 2024 को मतदान होगा और मंगलवार 4 जून 2024 को मतगणना होगी।