सहायक रिटर्निंग ऑफिसर जशपुर ने सर्व सेक्टर ऑफिसर, सर्व सचिव और सर्व बी.एल.ओ. की ली बैठक-
आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 को मद्देनजर रखते हुए विधानसभा क्षेत्र-12 जशपुर के एसडीएम जशपुर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सर्व सेक्टर ऑफिसर, सर्व सचिव और सर्व बी.एल.ओ.की बैठक आयोजित कर निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में समीक्षा की गई। इस दौरान उन्होंने मास्टर ट्रेनर को आवश्यक जानकारी देकर प्रोत्साहित किया।
एसडीएम ने निर्वाचन के पूर्व और निर्वाचन के दिन होने वाली समस्या से अवगत कराते हुए इसके अग्रिम समाधान और आवश्यक तैयारियों के संबंध में दिशा-निर्देश दिए।
ऑफिसरों को निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर तत्काल रिपोर्टिंग करने को दिए गए निर्देशित-
आगामी विधानसभा 2024 के तैयारी के संबंध में शासकीय रामभजन राय एनईएस कॉलेज जशपुर में सभी सेक्टर ऑफिसरों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में बगीचा एसडीएम श्री ओंकार बघेल एवं जशपुर, मनोरा, सन्ना, बगीचा के तहसलदार व नायब तहसीलदार उपस्थित थे।
बैठक में सभी सेक्टर ऑफिसरों को समय में निर्वाचन प्रक्रिया पूर्ण कर तत्काल रिपोर्टिंग करने को निर्देशित किया गया। साथ ही मतदान के दिन किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर जल्द से जल्द सूचित करने हेतु दिशा-निर्देश दिए गए।
विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण आयोजित-
लोकसभा निर्वाचन 2024 के सुचारू, स्वतंत्र एवं निष्पक्ष रूप से सम्पन्न कराने के लिए जिले के विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण सभी मतदान केन्द्रों के पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक, दो ,तीन को प्रशिक्षित करने के लिए मास्टर ट्रेनरों का जिला स्तरीय प्रशिक्षण जिला पंचायत सभाकक्ष में आयोजित किया गया। जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर प्रोफेसर डी. आर.़ राठिया, प्रोफेसर टी आर पाटले, प्रोफेसर विनायक साय, डॉ एसके मारकंडे ने जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार,अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर, एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा, संयुक्त कलेक्टर श्री आर. एस लाल, डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास मास्के के उपस्थिति में निर्वाचन प्रक्रिया के प्रत्येक पहलुओं को बारीकी से समझाया।
प्रशिक्षण में जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्रमांक 12 जशपुर, 13-कुनकुरी एवं 14-पत्थलगांव के समस्त विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स शामिल हुए। प्रशिक्षण में पीठासीन अधिकारी, मतदान अधिकारी एक दो तीन के दायित्व क्या होता है के संबंध में व्यापक जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मतदान पूर्व मॉक पोल कैसे करें, मॉक पोल पश्चात ईवीएम, कंट्रोल यूनिट, मतदान यूनिट एवं वीवीपीएटी के संचालन एवं सीलिंग कैसे किया जाता है के संबंध में प्रायोगिक जानकारी दी गई। मतदान दिवस के दिन पीठासीन अधिकारी एवं मतदान दल एक दो तीन के दायित्व की जानकारी दी गई। प्रशिक्षण उपरांत मास्टर ट्रेनर की परीक्षा ली गई तथा विभिन्न संदेह को दूर किया गया।
जिले में रायगढ़ लोकसभा अंतर्गत 7 मई को मतदान होगा जिसके लिए सभी पात्र मतदाताओं को वोटर आईडी एवं अन्य पहचान पत्र लाना अनिवार्य होगा।
जिला पंचायत सीईओ श्री अभिषेक कुमार ने मास्टर ट्रेनर को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मतदान दलों को निर्वाचन प्रक्रिया के सभी पहलुओं का प्रायोगिक जानकारी दें जिससे मतदान दलों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो।अपर कलेक्टर श्री आई एल ठाकुर ने सभी विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर को प्रशिक्षण के दौरान सभी बारीकियां को समझाने के निर्देश दिए जिससे मतदान दलों को किसी प्रकार की परेशानी ना हो। एसडीएम श्री प्रशांत कुशवाहा ने सभी मास्टर ट्रेनर को ईमानदारी पूर्वक गंभीरता से प्रशिक्षण देने प्रोत्साहित किया तथा मतदान दलों को किसी प्रकार का संदेह होने पर उन्हें आवश्यक जानकारी देकर संदेह को दूर करने कहा और प्रशिक्षण उपरांत परीक्षा लेना सुनिश्चित करें।
डिप्टी कलेक्टर श्री विश्वास मास्के एवं रूपेश कुमार पाणिग्रही डाक मत पत्र नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी के द्वारा सभी मास्टर ट्रेनर को डाक मतपत्र से संबंधित संबंधित सभी प्रकार के फॉर्म के बारे में विस्तार से जानकारी दिया गया। उन्होंने फार्म 12, फार्म 12 क, फार्म 12 घ आदि के उपयोग के बारे में बताया एवं वोटिंग की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दिया। उन्होंने यह भी बताया कि जिनका इलेक्शन में सेक्टर ऑफिसर, मतदान दल में ड्यूटी लगाई है उन्हें ईडीसी से मतदान करना होगा। ईडीसी प्राप्त करने हेतु प्रथम प्रशिक्षण में उन्हें फॉर्म 12 क प्रदाय करेंगे। जिसे भरकर जमा करना होगा और द्वितीय प्रशिक्षण में उन्हें ईडीसी जारी किया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षण नोडल अधिकारी श्री जीडी प्रसाद एवं प्रकाश यादव मौजूद थे।
नारायण यादव पिता बोड राम यादव छः माह के लिए हुए जिला बदर-
कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डॉ. रवि मित्तल ने 27 मार्च 2024 को आदेश जारी कर नारायण यादव, पिता बोड राम यादव, उम्र 39 वर्ष, निवासी प्रेमनगर बटईकेला थाना कांसाबेल को 6 माच के लिए जिला बदर कर दिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा अधिनियम 1990 की धारा 5 (ख) के तहत प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए
जिला दण्डाधिकारी न्यायालय में चल रहे न्यायिक प्रकरण में यह आदेश पारित किया है। आदेश में उल्लेख है कि जब तक यह आदेश लागू रहेगा नारायण यादव, पिता बोड राम यादव को जशपुर जिले के समस्त क्षेत्र से 27 मार्च से 26 सितंबर 2024 तक 06 मार्च के लिए बाहर जाना होगा। नारायण यादव को उक्त अवधि में बिना वैधानिक अनुमति लिए जिले की सीमा में प्रवेश नहीं करना है। इस आदेश का तुरंत पालन किया जाना होगा। पालन नहीं करने पर सत्येन्द्र देवांगन के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।
गौरतलब है कि पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के प्रतिवेदित अनुसार अनावेदक नारायण यादव पिता बोड राम यादव जाति महकुल उम्र 39 वर्ष साकिन प्रेमनगर बटईकेला थाना कांसाबेल, जिला जशपुर जो बदमाश प्रवृत्ति का व्यक्ति है। सन् 2017 से अनावेदक के विरुद्ध थाना कांसाबेल में मारपीट, गाली-गलौज, छेड़छाड़, अनुसूचित जाति, जनजाति के सदस्यों पर अत्याचार, बलात्कार जैसे 07 प्रकरण पंजीबद्ध कर अन्वेषण बाद अपराध सबूत पाये विरुद्ध 63 प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई है। अनावेदक को 23 मार्च 2011 को गुण्डा सूची में लाया गया है। जिला दण्डाधिकारी जशपुर न्यायालय के दाण्डिक प्रकरण में पारित आदेश के तहत् अनावेदक को दिनांक 07 दिसम्बर 2018 से 06 दिसम्ब्र 2019 तक एक वर्ष की कालावधि के लिए जिला बदर की कार्यवाही की जा चुकी है। इसके उपरांत भी इसके चाल-चलन एवं अपराधिक कृत्यों पर कोई प्रतिबंध नहीं लगा है। लोग इससे भयभीत रहते हैं। स्वतंत्र रूप से इसके विरुद्ध रिपोर्ट करने से डरते हैं, इससे आम जनता में दहशत है । इसके फलस्वरूप लोक शांति भंग होने की अंदेशा बनी हुई है तथा इसके कृत्य से आम जनता एवं राज्य की सुरक्षा लोक व्यवस्था पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। अनावेदक के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की सूची (थाना प्रभारी कांसाबेल का प्रतिवेदन) मय कागजात के साथ संलग्न है। अनावेदक नारायण यादव पिता बोड राम यादव जाति महकुल उम्र 39 वर्ष साकिन प्रेमनगर बटईकेला थाना कांसाबेल, जिला जशपुर के कृत्य से थाना क्षेत्र के आम जनता एवं जन साधारण के हित में शांति सुरक्षा बनाये रखने एवं लोक व्यवस्था बनाये रखने हेतु उक्त अनावेदक के विरूद्ध धारा 5 ( ख ) छत्तीसगढ़ राज्य सुरक्षा एवं लोक व्यवस्था अधिनियम के तहत जिला बदर की कार्यवाही कराये जाना नितांत आवश्यक हो रहा था। पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जशपुर के द्वारा अनावेदक नारायण यादव के विरूद्ध जशपुर जिला से लगे हुए सीमावर्ती जिलों से अनाधिक अवधि के लिए जिला बदर की कार्यवाही किये जाने हेतु प्रतिवेदित किया गया।
मतदाता जागरूकता अभियानः शत-प्रतिशत मतदान के लिए छात्र-छात्राओं ने ली शपथ-
लोकसभा निर्वाचन में मतदान प्रतिशत शत-प्रतिशत रहे, इसके लिए जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जनपद पं कुनकुरी के बन्दचुआ, आरा, महादेवडांड जनपद पंचायत बगीचा सहित अन्य ग्रामों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
महादेवडांड में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के जरिये सभी मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान महिलाओं ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। वही आरा स्थित शासकीय महाविद्यालय मेंआयोजित कार्यक्रम में नए युवा मतदाताओं को मतदान संबंधी जानकारी देते हुए आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 में स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान के लिए दिलाई गई शपथ। इसी तरह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बन्दरचुआ सहित अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। मेहंदी एवं रंगोली कार्यक्रम में महिलाओं ने अपनी भागीदारी दिखाई वही रैली निकालते हुए हाथों में तख्ती लेकर वोट की ताकत, पहचानो मतदाता, मजबूत प्रजातंत्र से इसका नाता, हमारा आह्वान करें मतदान, जैसे संदेश लेकर शहर में रैली निकाली। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि जारी है। जिसके जरिए सभी को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।
महाराष्ट्र एवं पड़ोसी जिले सिमडेगा के किसान ले रहे प्रशिक्षण का लाभ-
जिला प्रशासन द्वारा प्राथमिक प्रसंस्करण की दो दिवसीय कार्यशाला प्रारंभ। जिसमें जिले के अग्रणी वनोपज संग्राहक, करसन उत्पादक संगठनों के किशन, महाराष्ट्र के जावर से आए कृषक, जशपुर के पड़ोसी जिले सिमडेगा के किसान प्रशिक्षण ले रहे है। यह प्रशिक्षण दो दिनों तक चलेंगे।
विगत वर्षों से जिला प्रशासन द्वारा महुआ प्रसंस्करण के क्षेत्र में किए जा रहे प्रयास को राज्य में ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों में भी साराहा जा रहा है, जहां आदिवासी समुदाय महुआ से शराब बनाने के प्रक्रिया से अलग होकर महुआ फूल से विभिन्न स्वादिष्ट एवं पौष्टिक खाद्य सामग्री बनाकर आय अर्जन कर रहे हैं। इस प्रयास को समीप के झारखंड राज्य के सिमडेगा जिला पुलिस प्रशासन द्वारा वहां के जन समुदाय विशेष कर महिला स्वयं सहायता समूह को प्रशिक्षित करना चाह रही है इसी क्रम में महाराष्ट्र से आए हुए आदिवासी क्षेत्र के सदस्य के साथ-साथ सिमडेगा जिले के स्वयं सहायता समूह के सदस्यों का प्रशिक्षण रखा जा रहा है। इस प्रयास से ग्रामीण और आदिवासी क्षेत्रों में महुआ प्रसंस्करण से खाद्य सामग्री तैयार कर रोजगार उत्पन्न करने के क्षेत्र में बल मिलेगा।
कार्यशाला में जिले के खाद्य प्रसंस्करण सहलाकर एवं युवा वैज्ञानिक समर्थ जैन, जय जंगल फार्मर्स प्रोडूसर कंपनी के प्रशिक्षक प्रकाश नायक, फुल्जेंस टोप्पो, केन्द्पनी के जागरूक महुआ संग्राहक कर्णपाल सिंह प्रशिक्षण देंगे।