Home कार्यक्रम जशपुरनगर : विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 03 अप्रैल को…….

जशपुरनगर : विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 03 अप्रैल को…….

33
0

जशपुरनगर : लोकसभा चुनाव 2024 हेतु समस्त विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 03 अप्रैल 2024 को आयोजित किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र विधानसभा क्रमांक 12 जशपुर, 13-कुनकुरी एवं 14-पत्थलगांव के समस्त विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स का प्रशिक्षण 03 अप्रैल को जिला पंचायत के सभाकक्ष में प्रातः 10.30 से शाम 5.00 बजे तक आयोजित की गई है। प्रशिक्षण में समस्त विधानसभा स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स को उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम काल खण्ड में प्रशिक्षण से संबंधित परीक्षा का आयोजन भी किया जाएगा।

‘जश प्योर‘ महुआ, मिल्लेट्स और अन्य स्थानीय उत्पादों के उत्पादन एवं प्रसंस्करण के बारे में लेगें जानकारी –
मुंबई स्थित शॉप फॉर चेंज फेयर ट्रेड एनजीओ एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में महाराष्ट्र राज्य के आठ आदिवासी किसान 02 से 06 अप्रैल 2024 तक जशपुर जिले में प्रवास पर रहेंगें।
जय जंगल फार्मर्स प्रोड्यूसर कंपनी की मदद से जव्हार के आठ आदिवासी किसान को जशपुर जिले की दौरा कराया जाएगा। किसानों को बालाछापर में ढेकी कुटा प्रोसेसिंग और महुआ स्टोरेज, जशपुर मुख्यालय में स्थित फूड लैब, सी-मार्ट, गम्हरिया में महुआ प्रोसेसिंग, केन्दापानी में महुआ उत्पादन क्षेत्र का अवलोकन कराया जाएगा। किसानों के यात्रा का उद्देश्य महुआ, मिल्लेट्स और अन्य स्थानीय उत्पादों के उत्पादन एवं प्रसंस्करण के बारे में जानकारी एकत्रित और जिले से अनुभव प्राप्त करना है। वे अपनी आदिवासी संस्कृति को भी साझा करना चाहते हैं।
जव्हार के किसान जशपुर में महुआ संग्रहण और प्रसंस्करण के बारे में जानने के लिए उत्साहित हैं। साथ ही जिला प्रशासन जशपुर में आदिवासी समुदाय को कैसे समर्थन दे रहा है, उन्हें ‘जश प्योर‘ ब्रांड बनाने और आवश्यक बुनियादी ढांचे को विकसित करने में मदद कर रहा है। यह पहल महाराष्ट्र के आदिवासी किसानों के साथ साझेदारी बनाने का एक बेहतरीन उदाहरण है।
उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र राज्य के जव्हार तालुका और जशपुर में बहुत समानता है। इन दोनों में बड़ी जनजातीय आबादी है और ये जैव विविधता से समृद्ध हैं।

मतदाता जागरूकता अभियानः जशपुर शहर में निकाली गई जागरूकता रैली-
मतदाता जागरूकता अभियान के तहत जिले भर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जशपुर शहर, कुनकुरी सहित अन्य निकाय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जशपुर नगर पालिका क्षेत्र में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली के जरिये सभी मतदाताओं को मताधिकार का महत्व बताते हुए मतदान के प्रति जागरूक किया गया। भ्रमण के दौरान महिलाओं ने बैनर, पोस्टर और स्लोगन के साथ लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया। वही कुनकुरी स्थित संकल्प शिक्षण संस्थान में आयोजित कार्यक्रम मतदान के लिए मतदाताओं को जागरूक किया गया। साथ ही सभी को लोकसभा निर्वाचन 2024 में 7 मइ को शत-प्रतिशत मतदान हेतु शपथ दिलाई गई। इसी तरह स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत जशपुर शहर स्थित सामुदायिक भवन, सोगडा क्लस्टर सहित अन्य स्थानों पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के लिए स्वीप गतिविधि जारी है। जिसके जरिए सभी को लोकतंत्र में सहभागिता के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here