Home कार्यक्रम नरसिंहपुर : प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पहुँची कलेक्टर………

नरसिंहपुर : प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में पहुँची कलेक्टर………

52
0

नरसिंहपुर : शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय नरसिंहपुर में स्थानीय परीक्षा परिणाम की घोषणा एवं नव प्रवेशोत्सव का आयोजन कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के मुख्य आतिथ्य में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मॉ सरस्वती के पूजन एवं वंदना से किया गया।

कार्यक्रम में प्रावीण्य सूची में स्थान पाने वाले छात्र-छात्राओं को तिलक लगाकर व माला पहनाकर स्वागत किया। साथ ही निःशुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण भी किया गया।

कलेक्टर श्रीमती पटले ने उत्कृष्ट विद्यालय के परीक्षा परिणाम की प्रशंसा की। उन्होंने प्रवीण्य सूची में संस्था को रेखांकित करते हुए छात्र- छात्राओं को आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। कलेक्टर ने सभी बच्चों को स्व.अनुशासन, समय पर कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मोबाईल एवं सोशल मीडिया को सुविधा एवं दुविधा दोनों पक्षों में परिचय कराया। कलेक्टर ने बच्चों से संवाद कर उन्हें प्रोत्साहित किया। अतिथियों ने उत्कृष्ट विद्यालय के परीक्षा परीणामों को जिले की उपलब्धियों का सिरमोर माना। सभी बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने विद्यार्थियों एवं विद्यालय के स्टाफ की प्रशंसा की।

कार्यक्रम में परीक्षा प्रभारी श्रीमती बबीता रावत ने स्थानीय परीक्षा परिणाम का प्रतिवेदन दिया। संस्था प्राचार्य श्री जीएस पटैल ने परीक्षा परिणाम की घोषणा कर प्रावीण्य सूची जारी की। संस्था प्राचार्य श्री जीएस पटैल ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2023-24 में कक्षा 9 वीं में 99.17 प्रतिशत एवं कक्षा 11 वीं में 97 प्रतिशत रहा।

कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, डीपीसी डॉ. आरपी चतुर्वेदी, डॉ. आरएस शर्मा, स्टाफ और विद्यार्थी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन डॉ. अशोक कुमार उदेनिया एवं आभार श्री नारायण सोनी ने किया।

जिले के शासकीय स्कूलों में आयोजित हुए प्रवेशोत्सव कार्यक्रम

जिले के शासकीय विद्यालयों में नवीन शिक्षण सत्र के प्रथम दिवस में प्राथमिक माध्यमिक, हाई स्कूल व हायर सेकेण्डरी स्कूलों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिला परियोजना समन्वयक डॉ. आरपी चतुर्वेदी, एपीसी श्री यजुवेंद्र सिलावट, बीआरसी और अन्य प्रधानपाठकों व शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों द्वारा निरंजन वार्ड प्राथमिक शाला में बच्चों को तिलक लगाकर उनका स्वागत किया और उनका उत्साहवर्धन किया। नवीन सत्र की शैक्षणिक गतिविधियों की पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया।

इसी तरह विकासखंड गोटेगांव के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चांदनखेड़ा में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री डीएल कनेरिया, विकासखंड स्त्रोत समन्वयक श्री जसवंत सिंह पटेल और अन्य प्रचार्यों ने नव प्रवेशी छात्रों को तिलक लगाकर एवं पुष्पहार से स्वागत किया। कार्यक्रम में संकुल केंद्र के शिक्षक शिक्षिकायें एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे। उन्होंने छात्रों को शुभकामनाएं भी दी। जिले के समस्त प्राथमिक माध्यमिक हाई हायर सेकेण्डरी विद्यालयों विद्यालयों में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम एवं विशेष भोज का आयोजन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here