Home अपराध दुर्ग : सेंट्रल जेल में महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों की वीआईपी...

दुर्ग : सेंट्रल जेल में महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों की वीआईपी सुविधा………

86
0

छत्तीसगढ़ : दुर्ग सेंट्रल जेल में चौकाने वाला मामला सामने आया है। यहां महादेव सट्टा ऐप और हत्या के आरोपी दीपक नेपाली, तपन सरकार और मुक्कू नेपाली जैसे अपराधियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिल रहा है। इसका खुलासा तब हुआ जब दुर्ग के एसपी ने अपनी पूरी टीम के साथ यहां छापा मारा। इसके अलावा कैदियों के पास और भी कई सारे सामान भी मिले हैं। जेल में चल रही इस मनमानी के बाद जेल अधीक्षक को SP ने जमकर फटकार भी लगाई है। सेंट्रल जेल में कैद महादेव सट्टा ऐप के आरोपियों को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने की सूचना एसपी जितेंद्र शुक्ला को मिली थी। इसके लिए एसपी ने योजना बनाई। करीब 100 पुलिस अफसरों और कर्मियों की टीम बनाई और बुधवार तड़के 4.45 बजे जेल में अचानक दबिश दे दी। भारी पुलिस बल को देख जेल प्रबधन में हड़कंप मच गया। एसपी ने जब बैरकों की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए। गैंगस्टर तपन सरकार, मुक्कू नेपाली, दीपक नेपाली और उपेंद्र काबरा को वीआईपी सुविधा दी जा रही थी। सभी खुंखार आरोपियों को नवीन जेल परिसर में रखा गया था। सोने के लिए एक-दो नहीं बल्कि 4 -4 गद्दे दिए गए थे। इनके गद्दे के नीचे से काजू, बादाम और किशमिश जैसे महंगे ड्राईफूड मिले। जब एसपी ने इसके बारे में पूछा तो जेल अधीक्षक कोई जवाब नहीं दे पाए। निरीक्षण के बाद से जेल में हड़कंप मचा हुआ है। ASP अभिषेक झा ने सुरक्षा कारणों से जेल के अंदर की फोटो- वीडियो देने से मना किया है, लेकिन उन्होंने बताया कि जब उन्होंने जेल के अंदर रेड मारी तो कई आपत्तिजनक चीजे पाई गईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here