Home अवैध बैकुण्ठपुर : नगर पालिका बना कमीशनखोरों का अड्डा ?…………..

बैकुण्ठपुर : नगर पालिका बना कमीशनखोरों का अड्डा ?…………..

61
0

बैकुण्ठपुर मुख्यालय में नगर पालिका के करतूतो का हमेशा की तरह समाचार पत्रों में प्रकाशित होता रहा है परंतु सी.एम.ओ. कभी-भी अपने चेम्बर में ही नहीं रहते है। जितने भी नगर पालिका के रोड का निर्माण हुआ है सभी घटिया निर्माण किया गया है जो कि एक सप्ताह के अन्दर ढलाई की गयी गिट्टीयां दिखने लगती है। बाईसागरपारा वार्ड नं0 14 के रोड का तो बुरा हाल है। रोड तो घटिया है ही और साथ में बिना पैसे के प्राईवेट नल कनेक्शन भी दे दिया गया है । यहां तक की नल कनेक्शन एक घर में दो-दो दिया गया और अध्यक्ष के रिश्तेदारों को फ्री में कनेक्शन दिया गया है। यह फ्री में कनेक्शन कौन से नियम के अन्तर्गत दिया गया ? और-तो-और पार्षद ही ठेकेदार बन गये है। नगर पालिका से मुर्दो को जलाने के लिए लकड़ी ली जाती है उसमें भी अशोक विश्वकर्मा द्वारा कमीशन मांगा जाता है। जो कि पूरे जंगल को काट-काट कर अपना आरा मील उन्होने चालू किया है। यह अधिकारी जनता की सेवा करने के लिए है या बैकुण्ठपुर को लूटने के लिए है। नगर पालिका के शासकीय पैसों का बंदरबांट किया जा रहा है। और पूरी नगर पालिका में दो-तीन ही ठेकेदार, ठेकेदारी करते नजर आ रहे है। यहां तक की जो दूकानदार हैं वह भी ठेकेदार बन चुके है। कलेक्टर महोदय बैकुण्ठपुर के पूरे सड़कों का निरीक्षण करंे तो नगर पालिका की भ्रष्टाचारी सामने नजर आ जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी हाल में ही ट्रेक्टर खरीदा गया था उसमें भी कमीशन लिया गया। कौन लिया, कौन नहीं लिया यह जांच का विषय है ? यह नगर पालिका खाली भ्रष्टाचारियों व दलालों से भरा पड़ा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here