Home चुनाव नरसिंहपुर : एसएसटी संबंधी संशोधित आदेश………

नरसिंहपुर : एसएसटी संबंधी संशोधित आदेश………

31
0

नरसिंहपुर, : भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार लोकसभा निर्वाचन- 2024 के सफल संचालन के लिए विधानसभा क्षेत्र के लिए अधिकारियों- कर्मचारियों को स्थेतिक गिनरानी दल- एसएसटी के सदस्य के रूप में नियुक्त किया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले ने पूर्व में जारी आदेश को आंशिक संशोधन कर नवीन आदेश जारी किया है। उन्होंने सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप कार्य करने के लिए आदेशित किया है।

जारी संशोधित आदेश के अनुसार एसएसटी गोटेगांव खापा एनएच 26 नाका में प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक खंड विस्तार प्रशिक्षक गोटेगांव श्री प्रीतम सिंह गोंड़, एसएसटी गोटेगांव खापा एनएच 26 नाका में शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गोटेगांव श्री सुरेश कुमार वासनिक, एसएसटी गोटेगांव चरगवां नाका में शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी गोटेगांव श्री डीपी मेहरा, एसएसटी गोटेगांव धूमा रोड नाका में शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत गोटेगांव श्री ऋषि वर्मा, एसएसटी गोटेगांव झांसीघाट नाका में प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक सहायक विकास विस्तार अधिकारी जनपद पंचायत गोटेगांव श्री प्रखर जैन, एसएसटी नरसिंहपुर डोंगरगांव बरघटिया एनएच 45 में रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक उपयंत्री लोक निर्माण विभाग उपसंभाग गोटेगांव श्री दीपक बडोले, एसएसटी नरसिंहपुर डोंगरगांव बरघटिया एनएच 45 में प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रशिक्षण अधिकारी शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर श्री सतीश यादव, एसएसटी तेंदूखेड़ा झिराघाटी नाका में शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक प्रशिक्षण अधिकारी शासकीय आईटीआई तेंदूखेड़ा श्री पुष्पराज पटेल, एसएसटी गोटेगांव धमना नाका पर रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक प्रशिक्षण अधिकारी शासकीय आईटीआई नरसिंहपुर श्री मुकेश कुमार धुर्वे, एसएसटी तेंदूखेड़ा मदनपुर रायसेन रोड पर शाम 4 बजे से रात्रि 12 बजे तक उपयंत्री वाटरशेड जनपद पंचायत चांवरपाठा श्री कुलदीप श्रीवास्तव, एसएसटी तेंदूखेड़ा कोड़िया नाका पर प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक पीसीओ जनपद पंचायत चांवरपाठा रामरतन ठाकुर, एसएसटी तेंदूखेड़ा कोडिया नाका पर रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक पंचा.सम.अधि. जनपद पंचायत सांईखेड़ा श्री दशरथ ठाकुर, एसएसटी गाडरवारा पनागर चेकपोस्ट पर प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक ब्लाक समन्वयक जनपद चांवरपाठा श्री शिवनारायण शर्मा, एसएसटी गाडरवारा पनागर चेकपोस्ट पर रात्रि 12 बजे से प्रात: 8 बजे तक पंचायत समन्वयक जनपद पंचायत सांईखेड़ा श्री द्वारका प्रसाद मेहरा, एसएसटी नरसिंहपुर बहोरीपार पोस्ट पर प्रात: 8 बजे से शाम 4 बजे तक प्रभारी मंडी सचिव कृषि उपज मंडी गोटेगांव श्री उत्तम नदोनिया, एसएसटी नरसिंहपुर धमना नाका पर शाम 4 बजे से रात्रि बजे तक पंचायत सचिव संलग्न जनपद पंचायत नरसिंहपुर श्री जाहर सिंह ठाकुर को नियुक्त किया गया है। इसके अलावा एसएसटी तेंदूखेड़ा के लिए उपयंत्री जनपद पंचायत चांवरपाठा श्री आशीष पटेल व ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी चांवरपाठा श्री शिवम साहू को रिजर्व में रखा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here