विष्णु देव सरकार की महत्वाकांक्षी ‘महतारी वंदन योजना’ शुरू हो चुकी है। लोकसभा चुनाव से पहले योजना की पहली किस्त के तौर पर 1000 रुपये प्रति महिला हितग्राहियों के खाते DBT के माध्यम से 11 मार्च को जारी हो चुकी है। अब इसके आंकड़े सरकार ने जारी किए हैं। 10 मार्च को जारी आंकड़ों में 70 लाख 12800 पात्र महिलाओं को राशि जारी करने की बात कही गई थी, वहीं, दूसरे दिन जो आंकड़े जारी हुए उसमें पात्र हितग्राहियों की संख्या घटकर 68 लाख 53 हजार हो गई। सरकार दो अलग-अलग आंकड़ें जारी कर खुद फंस गई है। इसके साथ ही इस योजना की पोल भी खुल गई है।
महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त करने के मकसद से विष्णु देव सरकार ने मोदी गारंटी के तहत महिलाओं को 1 हजार रुपये प्रतिमाह देने के लिए महतारी वंदन योजना लांच की है। पीएम नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल तरीके से योजना का शुभारंभ किया था। इस बीच योजना के तहत पात्र हितग्राहियों की संख्या और जारी राशि को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। 10 मार्च को सरकार की ओर से आंकड़े जारी किए गए। उसमें 70 लाख 12800 महिलाओं के खाते में 655 करोड़ की राशि जारी करने की बात कही गई। अगर 7012800 पात्र हितग्राही महिला को एक हजार रुपये की राशि जारी की गई है, तो ये राशि 701 करोड़ 28 लाख होनी चाहिए थी, लेकिन सरकारी आंकड़ों में ये राशि 655 करोड़ बताई गई है। मतलब साफ है कि, एक हजार रुपये के हिसाब से 65 लाख 50 हजार लोगों को ये राशि जारी हुई है।