Home कोरिया कोरिया : बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च...

कोरिया : बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान का मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च को………….

48
0

कोरिया : उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के अंतर्गत भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय स्कूल शिक्षा एवं साक्षरता विभाग तथा राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान, नई दिल्ली की पहल पर आयोजित राष्ट्रव्यापी बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान मूल्यांकन परीक्षा 17 मार्च 2024 रविवार को प्रातः 10ः00 बजे से सायं 5ः00 बजे तक आयोजित किया जाएगा। शिक्षार्थी सुविधानुसार उक्त समय के भीतर परीक्षा में सम्मिलित हो सकेगा। शिक्षार्थी को प्रश्न पत्र हल करने के लिए 3ः00 घण्टे को समय दिया जाएगा।

परीक्षा में ऐसे विद्यार्थी जिनका पूर्व में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत प्रमाणीकरण नहीं हुआ है। जो मोहल्ला साक्षरता केन्द्र में पढ़ाई किए हो अथवा जो बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान की परीक्षा में शामिल होना चाहते है। पंजीयन के आधार पर ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डवार आकलन मेें सम्मिलित होने वाले षिक्षार्थी की सूची तैयार की जावे इसके बाद संबंधित ग्राम पंचायत अथवा नगरीय निकाय के वार्ड के नजदीक वाले शासकीय स्कूलों को परीक्षा केन्द्र बनाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here