कटनी जिले के युवाओं के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। इन युवाओं को अब पीएससी, एसएससी जैसी विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में कोचिंग करने के लिए भोपाल, इंदौर नहीं जाना पड़ेगा। अब इन्हें अडाणी फाउंडेशन द्वारा जिला प्रशासन के सहयोग से शुरू किए गए भारत निर्माण कोचिंग में निशुल्क कोचिंग, स्मार्ट क्लास के माध्यम से मिलेगी, यह कोचिंग कटनी और कैमोर में शुरू की गई है। भारत निर्माण कोचिंग में प्रवेश के लिए दो दिन पहले एंट्रेंस एग्जाम आयोजित किया गया था। जिसमें कटनी में 200 छात्रों और कैमोर में कोचिंग के लिए 100 छात्रों का चयन हुआ था, इन छात्रों को स्मार्ट क्लास के साथ कोचिंग मिलेगी। जिससे युवाओं को अपने सपने को पंख लगाने में खासा मदद मिलेगी कलेक्टर ने कहा कि यह जिला प्रशासन का एक प्रयास है। जिसमे कटनी जिले के बच्चों को पीएससी और एसएससी की निःशुल्क कोचिंग मिले। इसके लिए कटनी और कैमोर में अडानी फाउंडेशन के सहयोग से आज से नया बैच शुरू किया गया है। जिसमें स्मार्ट क्लास के माध्यम से शिक्षा दी जाएगी और राज्य और देश के अनुभवी टीचरों से संपर्क कर ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा दिलवाने के प्रयास भी किए जाएंगे।