कोरिया 01 मार्च 2024/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री विनय कुमार लंगेह ने लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान व्यय मॉनिटरिंग तथा विभिन्न कार्यो के सुचारू रूप से संपादन किये जाने हेतु फ्लाइंग स्क्वॉड एवं स्थैतिक निगरानी टीम का गठन किया है। उन्होंने समस्त गठित समिति के निगरानी हेतु अपर कलेक्टर श्री अरूण कुमार को प्रभारी बनाया गया है।
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम –
फ्लाइंग स्क्वॉड टीम में विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत थाना-सोनहत दल क्रमांक 01 में प्रथम पाली जनपद पंचायत सोनहत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री एलेक्जेंडर पन्ना, द्वितीय पाली में वरिष्ट कृषि विस्तार श्री एस.के. आर्य, तृतीय पाली में औद्योगिक प्रषिक्षण के प्राचार्य कटगोड़ी श्री शौर्य कुमार ध्रुव, चैकी- रामगढ़ दल क्रमांक 02 प्रथम पाली में वरिष्ट कृषि विस्तार श्री जयंत कुमार पैकरा, द्वितीय पाली छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल श्री प्रफुल्ल चैरे, तृतीय पाली में शासकीय हायर सेकेण्ड्री स्कूल के प्राचार्य श्री हर प्रसाद राजवाड़े को कार्यपालिका दण्डाधिकारी नियुक्त किया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 03 बैकुण्ठपुर थाना-बचरा पोड़ी दल क्रमांक 03 प्रथम पाली में वेटनरी असिस्टेंट सर्जन श्री अषोक कुमार पटेल, द्वितीय पाली में शासकीय पोलिटेक्निक काॅलेज के व्याख्यता श्री डोमेष्वर राम, तृतीय पाली में शासकीय हाई स्कूल बचरा पोड़ी के प्राचार्य श्री श्यामलाल राजवाड़े, थाना-बैकुण्ठपुर दल क्रमांक 04 प्रथम पाली में सहायक विकास विसतार अधिकारी जिला पंचायत श्री मनोज कुमार जगत, द्वितीय पाली में लोक निमार्ण विभाग के उप अभियंता श्री आजाद कुमार एक्का, तृतीय पाली मंे शासकीय रामानुज प्रताप सिंह देव महाविद्यालय सहायक प्राध्यापक श्री गौरव कुमार मिश्रा, थाना-चरचा दल क्रमांक 05 प्रथम पाली में नगर पालिका परिषद के उपअभियंता श्री शुभेन्दू श्रीवास्तव, द्वितीय पाली में शासकीय पोलिटेक्निक के व्याख्यता श्री हेमंत कुमार कुर्रे, तृतीय पाली कृषि महाविद्यालय बैकुण्ठपुर के सहायक प्राध्यापक श्री उमेष्वर पैकरा तथा थाना पटना दल क्रमांक 06 उप संचालक कृषि बैकुण्ठपुर के सहायक संचालक श्री षिव शंकर सिंह, द्वितीय पाली ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री इरबल पैकरा, तृतीय पाली कृषि महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापक डाॅ, सुनिल कुमार सिंह को कार्यपालिका दण्डाधिकारी बनाया गया है। नियुक्त कार्यपालिका दण्डाधिकारियों के साथ संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी डियूटी पर रहेंगे।
स्थैतिक निगरानी दल-
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 01 भरतपुर-सोनहत के नाका-गोयनी दल क्रमाक 01 प्रथम पाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रजौली के व्याख्यता श्री प्रदीप तिर्की, द्वितीय पाली ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी सोनहत के श्री योगेष कुमार भूषण, तृतीय पाली ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री रोहित सिंह, दल क्रमांक 02 नाका-सेमरिया प्रथम पाली में ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी सोनहत के श्री सुखीराम लकड़ा, द्वितीय पाली सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री कल्पनाथ पैकरा, तृतीय पाली कृषि विस्तार अधिकारी श्री विजय शंकर सोनवानी, दल क्रमांक 03 नाका-जोगिया के लिए प्रथम पाली में सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री रामनिवास उपाध्याय, द्वितीय पाली में उप अभियंता पी.एम.जी.एस.वाई श्री चैधरी अमित सिंह, तृतीय पाली में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव महाविद्यालय के प्रयोगशाला तकनीशियन श्री शिवकुमार सिंह दल क्रमांक 04 नाका-नटवाहीं प्रथम पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री दिनेश कुमार पटेल, द्वितीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री इन्द्रपाल वास्काले, तृतीय पाली में शासकीय हाई स्कूल केषगवां के प्राचार्य श्री रामजुठन साहू, नाका-अकलासरई के लिए दल क्रमांक 05 प्रथम पाली में सहायक विकास विस्तार अधिकारी श्री अजय कुमार सिंह, द्वितीय पाली में शासकीय पॉलीटेक्निक काॅलेज के ट्रेसर श्री अनिल मंथन और, तृतीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र लाल मिंज को स्थैतिक निगरानी दल के प्रभारी अधिकारी बनाया गया है।
इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-03 बैकुण्ठपुर के नाका-टेंगनी दल क्रमांक 06 प्रथम पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री ठाकुर प्रसाद पावले, द्वितीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी बैकुण्ठपुर श्री मनीष कुमार, तृतीय पाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के व्याख्याता श्री विजय कुमार सोनी, नाका-डुमरिया दल क्रमांक 07 ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री मूलचंद भैना, द्वितीय पाली में ग्रामीण उद्यान विस्तार अधिकारी श्री मिथलेश चन्द्रा, तृतीय पाली में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सोरगा के प्राचार्य श्री एस.के. द्विवेदी, नाका-कुडेली दल क्रमांक 08 प्रथम पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कमलेश्वर सिंह, द्वितीय पाली में शासकीय रामानुज प्रताप सिंहदेव महाविद्यालय के प्रयोगशाला तकनीशियन श्री मनमोहन कुमार, तृतीय पाली में शासकीय नवीन महाविद्यालय पटना के प्रयोगशाला तकनीशियन श्री अमित रंजन तिग्गा, नाका-नगर दल क्रमांक 09 प्रथम पाली में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री फूलचंद एक्का, द्वितीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कमलेश्वर सिंह, तृतीय पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री कृष्ण कुमार यादव नाका-बडेसाल्ही दल क्रमांक 10 प्रथम पाली में ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी श्री अलोईस खलखो, द्वितीय पाली में सहायक पशु चिकित्सा क्षेत्र अधिकारी श्री तिवारीलाल बेक, तृतीय पाली में औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रशिक्षण अधिकारी श्री आशुतोष शर्मा, नाका- मुगुम दल क्रमांक 11 के प्रथम पाली में ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री आषीष कुमार मिंज, द्वितीय पाली मंे ग्रामिण कृषि विस्तार अधिकारी श्री राजेन्द्र कुमार गुप्ता एवं तृतीय पाली में शासकीय पालीटेक्निक काॅलेज के श्री धीरज कुमार को स्थैतिक निगरानी दल का प्रभारी बनाया गया है। प्रत्येक दल 8-8 घंटा के षिप्ट में कार्य करेंगी।