कोरबा में गुरुवार को हरदी बाजार थाना क्षेत्र में आने वाली दीपका खदान के सुवाभोडी एरिया में कोयला निकालते समय मिट्टी धंसने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई। तीनों कई फीट गहराई में मलबे में दब गए थे। 2 मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि मलबे में 5 ग्रामीण दबे थे और सभी खदान से कोयला चुराने गए थे। उसी वक्त यह हादसा हो गया। बम्हनी कोना निवासी पांच युवक शाम के समय कोयला निकालने खदान क्षेत्र की ओर गए थे। अचानक मिट्टी धंसने से प्रदीप पोर्ते, लक्ष्मण पोर्ते और शत्रुधन कश्यप तीन युवक कोयला मिश्रित मिट्टी के मलबे में दब गये। दो युवक अमित सरूता और लक्ष्मण मरकाम बाल – बाल बच गए, दोनों युवकों ने घटना की जानकारी दी। इसके बाद मलबे में फंसे युवकों का रेस्क्यू शुरू किया गया।