ज़िला दुर्ग के भिलाई नगर विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक द्वारा एमएमएस वीडियो लीक का मामला 2023-24 में विधानसभा चुनाव के दौरान सामने आया था। जिस पर पूर्व मंत्री वर्तमान विधायक श्री अजय चंद्राकर ने विधानसभा में विडियो की जाँच को लेकर प्रश्न उठाया। जिस पर गृह मंत्री श्री विजय शर्मा ने सदन में ज़िम्मेदारी से जवाब दिया भिलाई नगर विधायक को सीडी एमएमएस कांड से संबंधित कोई भी फोरेंसिक जांच रिपोर्ट दुर्ग पुलिस के द्वारा नहीं दी गई थी। इस मामले में भिलाई नगर विधायक के द्वारा दुर्ग जिले के किसी भी थाने में प्राथमिक (FIR) दर्ज नहीं कराई गई थी। छत्तीसगढ़ विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय शर्मा के द्वारा पूछे गए प्रश्नों के जवाब में स्पष्ट किया गया है। वर्तमान विधायक देवेंद्र यादव के द्वारा नवंबर 2023 को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस लेकर सोशल मीडिया में प्रसारित वायरल वीडियो के संबंध में खुलासा किया गया था। इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में देवेंद्र यादव ने उल्लेखित किया था कि वीडियो की मैंने खुद फॉरेंसिक जांच कराई’ उन्होंने कहा कि इसकी सूचना उन्हें 4 महीने पहले ही मिली थी। तभी उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की थी। पुलिस ने मामले की फॉरेंसिक जांच भी कराई। पुलिस ने जांच में पाया कि सबसे पहले ये वीडियो हैदराबाद से जारी हुआ था। इसके इसके बाद से वो नम्बर लगातार बंद आ रहा है, जिसके जरिए वीडियो वायरल हुआ। पूर्व मंत्री व कुरुद विधानसभा से विधायक अजय चंद्राकर के द्वारा छत्तीसगढ़ विधानसभा में यह मामला उठाया गया। विधानसभा में विडियो की जाँच को लेकर प्रश्न उठाया, जिस पर गृह मंत्री विजय शर्मा ने सदन में ज़िम्मेदारी से जवाब दिया।