अंबिका सिंह की छवि हो सकती है खराब इन कारणों से
जिला-कोरिया बैकुण्ठपुर में आज कल नेता कम दलाल एवं चापलुसी करने वाले ज्यादा हो गए हैं, और अच्छे भले नेताओं की छवि बिगाड़ने में लगे रहते हैं, सुत्रों द्वारा बताया जाता है की जिनको स्वर्गीय कोरिया कुमार पसंद नही करते थे, वे लोग अपने मतलब के खतीर आज उनकी भतीजी के चहीते बने घुम रहे हैं, उन्ही चहीतों के द्वारा नगर पालिका चुनाव में अध्यक्ष पद के अशोक जायसवाल के विरोध में अलग से मोर्चा खोल लिया गया था, जिनको लोग चंदा प्रसाद के नाम से जानते हैं, चर्चाओं में पता चलता है की पुर्व खेल मंत्री से सटकर आर.ई.एस विभाग में करोड़ों का घोटाला किया गया था, और आज वे ही लोग नव निर्वाचित विधायक अंबिका सिंह देव के साथ चल रहे हैं, जब की उन्ही के द्वारा प्रचार किया गया था की अंबिका सिंह जीतने के बाद विदेश चली जाएंगी, आज देखने को मिल रहा है की वह व्यक्ति और उनके साथी अपने फायदे के लिए वर्तमान विधायक के साथ सटके चल रहे हैं, जिनको बैकुण्ठपुर वासी पसंद नहीं करते उन्ही व्यक्तियों के द्वारा पुर्व खेल मंत्री से करोड़ो का आसामी बन चुके हैं, लोगों का कहना है की ऐसे लोगों को साथ में रखने से या साथ में उठने बैठने से अच्छे खासे लोगों की छवि बिगड़ जाती है, अगर ऐसे ही विधायक के चहीते बने रहे तो उन लोगों का अधिकारियों से फर्जी बिल लगाकर पैसा निकालना आम बात हो जाएगा, लोगों में चर्चा का विषय बना है की अगर अंबिका सिंह जी उनको दरकिनार नहीं करती हैं तो उनकी अच्छी खासी बनी स्वच्छ छवि खराब भी हो सकती है, क्योंकि दलालों के पास कोई रास्ता नहीं बचा है, ऐसे ही पुर्व में एक महिला ने स्वर्गीय कोरिया कुमार की बहन बनकर करोड़ो की आसामी बना चुकी हैं।