बैकुण्ठपुर नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड नं. 14 की पाईप लाईन का निर्माण किसके दिशा निर्देश पर हो रहा है, जिसमें पूर्व से नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री आशीष यादव द्वारा खुदाई का सर्वे सुबह-शाम किया जा रहा है, पूर्व में ऐसा उपाध्यक्ष जनता की सुनने वाला पहला व्यक्ति देखा गया। अब देखना यह है कि, पाईप लाईन डल रही है और देखना यह भी है कि, रोड़ बनना है या नहीं, पूर्व का रोड जो कि सब इंजीनियर जे.पी. राय के द्वारा जो रोड बनाया गया था उस रोड़ को आज 20-25 साल हो चुका है। रोड को तोड़ने में लेबरो के पसीने छुट रहे है। देखने वाली बात है कि, जिस गली में पाईप लाईन का निर्माण हो रहा है उस गली में एक से बढ़कर एक नेता रहते है जो रोड को चौड़ा होने देंगे। पूरा बैकुण्ठपुर देखने वाला है जिस रोड में ट्रक पार होती थी उस गली में वशिष्ठ टाइम्स का कार्यालय व निवास है वहां तक ट्रक घुस सकती है पर आगे यह पोजीशन है कि, सायकल का निकलना भी मुस्किल है। यह किसके इसारे पर कब्जा किया गया है, यह लोग प्रशासन को एक चुनौती है। कार्यालय से आगे रोड को चौड़ा करा सकते है या नहीं, या प्रशासन का पैसा बरबाद करने में लगे हुए है। पूर्व से इस बात के लिए पूरा प्रशासन नाप कर चला गया, पर गली का अतिक्रमण खाली नहीं हुआ। आज दिनांक 18/01/2024 को सुबह 10 बजे के लगभग नगर पालिका अध्यक्ष व उनके पति दोनों साथ आए और रोड का सर्वे करते हुए संपादक से बोला गया कि, रोड इतना चौड़ा था जो कि, पूरा ट्रक पार होता था आज साइकल भी पार होना मुस्किल है। यह बोलते हुए कहा कि, प्रशासन हम लोगों का साथ दे तो रोड चौड़ा होना कोई बात नहीं है और यहां तक बोल दिया कि, ज्यादा-से-ज्यादा मुझे वोट की चिंता नहीं है। समाज का भला हो, उसमें मेरी भलाई है। कहते हुए अपने समाज के व परिवार के लोगों के बीच जाकर बैठ गये और अपनी चर्चा करते हुए चले गये अब रोड को यह देखना है कि, पूर्व से रोड और अच्छा बनेगा या बाजारपारा सब्जी मंडी जैसा रोड बनेगा।
बैकुण्ठपुर नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड नं. 14 की पाईप लाईन का निर्माण…..
बैकुण्ठपुर नगर पालिका के अन्तर्गत वार्ड नं. 14 की पाईप लाईन का निर्माण किसके दिशा निर्देश पर हो रहा है